Advertisement

काफिर: कॉलेज के दिनों में मोहित रैना को था दीया मिर्जा पर क्रश

बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना ने इस बात का खुलासा किया कि उनका एक्ट्रेस दीया मिर्जा पर क्रश था. मोहित ने बताया कि फिल्म "रहना है तेरे दिल में" देखने के बाद वह दीया मिर्जा पर फिदा हो गए थे.

मोहित रैना और दिया मिर्जा मोहित रैना और दिया मिर्जा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना ने इस बात का खुलासा किया कि उनका एक्ट्रेस दीया मिर्जा पर क्रश था. मोहित ने बताया कि फिल्म "रहना है तेरे दिल में" देखने के बाद वह दीया मिर्जा पर फिदा हो गए थे. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 मिनट तक चली बातचीत के दौरान मोहित से जब भी वेब सीरीज काफिर की उनकी को-स्टार दीया मिर्जा के बारे में सवाल किया गया वह ब्लश करते नजर आए.

Advertisement

आर माधवन और दीया मिर्जा ने गौतम मेनन के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म रहना है तेरे दिल में से डेब्यू किया था. काफी वक्त गुजर चुका है. लड़कियों के लिए जहां आज भी आर माधवन उनका क्रश हैं वहीं, दीया मिर्जा आज भी लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई हैं. दीया के साथ वेब सीरीज काफिर से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे मोहित रैना ने बताया कि दीया की पहली फिल्म देखने के बाद उन्हें भी दीया पर क्रश हो गया था.

दीया मिर्जा ने मोहित के बारे में बताया कि वह किसी छोटे बच्चे की तरह हैं जो कि ऊपर से तो बहुत शांत है लेकिन अंदर से बहुत नटखट हैं. मोहित ने अपनी क्रश वाली कहानी सुनाते हुए कहा, "मैं अपना कॉलेज पूरा कर रहा था, या शायद मैं कर चुका था जब रहना है तेरे दिल में रिलीज हुई थी. हम सभी को रीना मल्होत्रा पर क्रश हो गया था. रीना मल्होत्रा का किरदार दीया मिर्जा ने निभाया था."

Advertisement

मोहित ने बताया कि जब वह दीया के साथ काम करने जा रहे थे तो उन्हें पूरे वक्त काफी एक्साइटमेंट थी. सभी ये बात जानते हैं कि मोहित रैना थोड़े शाय हैं और अपने को-स्टार्स के साथ घुलने-मिलने में वक्त लेते हैं. उन्होंने कहा- ''मैं बहुत शर्मीला और रिजर्व किस्म का इंसान हूं, इसलिए मुझे वक्त लगता है, या शायद एक्सट्रा टाइम. मैं उस हद तक छुपा हुआ नहीं हूं कि मैंने किसी पर प्रैंक नहीं किया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement