
रॉनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'कहने को हम सफर हैं' सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. एक्स्ट्रा मैरिटली अफेयर पर आधारित इस वेब सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया है. फिल्म थ्री ईडियट्स में नजर आ चुकीं मोना सिंह ने कहा कि वे एकता के साथ लंबे समय से काम कर रही हैं, उन्होंने उन्हें कई तरह के किरदार निभाने का मौका दिया.
मोना सिंह ने कहा- "मैंने ज्यादा फिल्में नहीं की, लेकिन मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं. मैं सुपर कॉप का किरदार निभाना चाहती हूं, साथ ही सीरियल किलर का भी. ठीक उसी तरह जैसे फिल्म गुप्त में काजोल ने निभाया था. बता दें कि मोना सिंह कहने को हम सफर हैं में वर्किंग वुमन अनन्या का किरदार निभा रही हैं, जो एक शादीशुदा पुरुष के प्रेम में है. अनन्या के लिए वह शख्स अपनी पत्नी को तलाक दे देता है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में मोना ने कहा कि वे निजी तौर पर इसे गलत मानती हैं. साथ ही वर्किंग वुमन की परेशानी और उनकी अपनी महत्वाकांक्षाओं को भी अच्छी तरह से समझती हैं."
रॉनित रॉय ने अपने किरदार रोहित के बारे में बताया कि ये किसी के साथ भी हो सकता है. एक बीवी, बच्चे वाले इंसान को प्यार होना आम है. रोहित ने अभी तक जो कुछ किया वह अपने परिवार की खुशी और दूसरों की मर्जी से किया, लेकिन अब वह अपने लिए जीना चाहता है. उसे अनन्या से वह सब मिल रहा है, जो उसे उसकी पत्नी पूनम (गुरदीप कोहली) नहीं दे सकी.
अगली, उड़ान, टू स्टेट्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रॉनित ने कहा- "मैं फिल्मों की कहानी से ज्यादा लोगों से जुड़ता हूं. मैं उस पैशन से जुड़ता हूं, जो उस प्रोजेक्ट के प्रति निर्माता और निर्देशक की होती है. अब ये अलग बात है कि वह प्रोजेक्ट सफल होता है या नहीं. कोई भी इस बात की गारंटी नहीं ले सकता कि फलां फिल्म सफल ही होगी. "
'कहने को हम सफर हैं' में रोहित की पत्नी पूनम का किरदार निभा रहीं गुरदीप का कहना है कि वे इस सीरीज के दूसरे भाग में पूनम का कैरेक्टर एक नया मोड़ ले लेता है. अब वह अपनी तलाश में निकलती है. अभी तक वह अपने पति और परिवार से बंधी थी, लेकिन अब वह खुद की तलाश करेगी. उसने अपने परिवार के लिए बहुत से सेक्रीफाइज किए हैं.