Advertisement

मां के रूप में मेरे अनुभव ने बच्चों के प्रति मेरा नजरिया बदल दियाः शिल्पा शेट्टी

रियलिटी शो 'इंडियाज सुपर डांसर' में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मां के रूप में मेरे अनुभवों ने बच्चों के लिए मेरा नजरिया बदल दिया है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

खूबसूरत शिल्पा शेट्टी सोनी चैनल के आने वाने रियलिटी शो 'इंडियाज सुपर डांसर' में नजर आएंगी. इस शो में 5-13 वर्ष की उम्र के बच्चों को अपना हुनर दिखाने का प्लेटफॉर्म दिया जाएगा.

इस खबर की पुष्टि करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘सोनी एन्टरटेनमेंट टीवी पर इंडियाज सुपर डांसर में हम भविष्य के डांसर्स की तलाश कर रहे हैं. डांस मेरा जुनून है और मुझे बच्चों से प्यार है. इसलिए यह शो मेरे अनुकूल है. मौजूदा दौर के बच्चों की प्रतिभा बेमिसाल है. बच्चों की मासूमियत आपका मनोरंजन करती है और साथ ही हमेशा उनसे कुछ सीखने को भी मिलता है.'

Advertisement

यह बताते हुए कि मदरहुड से उन्हें बच्चों के साथ पेश आने की कला सीखने में मदद मिली है, शिल्पा ने कहा, 'मेरा एक बेटा है, जिसकी उम्र अभी 4 साल है. मां के रूप में मेरे अनुभवों ने बच्चों के लिए मेरा नजरिया बदल दिया है. उनके इरादे बेहद सच्चे होते हैं और उनके आस-पास रहकर अच्छा लगता है. मैं इंडियाज सुपर डांसर में आने को लेकर बेहद उत्सुक हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इसे पसंद करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement