Advertisement

स्टार्स ने यूं मनाया मदर्स डे, इमोशनल कर देगी जाह्नवी कपूर की पोस्ट

मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपने खास अंदाज में अपनी प्यारी मां को बधाई दी है. इनमें आयुष्मान खुराना, जाह्नवी कपूर, जैकलीन जैसे तमाम स‍ितारों का नाम शामिल है.

जाह्नवी कपूर संग श्रीदेवी PHOTO: इंस्टाग्राम जाह्नवी कपूर संग श्रीदेवी PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपने खास अंदाज में अपनी प्यारी मां को बधाई दी है. इनमें आयुष्मान खुराना, जाह्नवी कपूर, जैकलीन जैसे तमाम स‍ितारों का नाम शामिल है. लेकिन सबसे ज्यादा इमोशनल कर देने वाली है जाह्नवी कपूर की सोशल मीड‍िया पोस्ट. इस खास द‍िन पर जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशल संदेश ल‍िखा है.

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी की गोद में बैठे हुए बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. श्रीदेवी की मौत के बाद ये पुरानी तस्वीर बेहद इमोशनल करने वाली है.

कुणाल खेमू ने अपनी मां संग बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए सोहा अली खान की तस्वीर भी शेयर की है. इसमें वो सोहा अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं. कुणाल ने खास तस्वीर को शेयर करते हुए ल‍िखा, मेरी मां और मेरे बच्चे की मां, सभी प्यारी मां को शुक्र‍िया, जीवन देने के ल‍िए, प्यार और सीख देने के लिए. हैप्पी मदर्स डे.

श‍िल्पा शेट्टी ने इस खास द‍िन पर बेटे व‍ियान और मां सुनंदा शेट्टी संग योगा करते हुए तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में श‍िल्पा ने ल‍िखा है, इस तरह हुई मदर्स डे की शुरुआत.

सोहा अली खान ने बेटी इनाया और मां शर्म‍िला टैगोर संग तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा है हैप्पी मदर्स डे.

Advertisement

सोनम कपूर ने बचपन की मां सुनीता संग तस्वीर शेयर करते हुए मदर्सडे की बधाई दी है. कैप्शन में सोनम ने ल‍िखा, दुन‍िया की सबसे प्यारी और मेरी लाइफ की स्पेशल पर्सन. आप मेरी ताकत हो, मेरा द‍िल, मेरी ह‍िम्मत. मॉम आई लव यू. पूरे पर‍िवार के लिए सबसे जरूरी.

जैकलीन ने मां संग तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा है, मिस‍िंग यूं मां.

सारा अली खान ने मां अमृता स‍िंह की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा है, शुक्र‍िया, मेरी ह‍िम्मत बनने के लिए. उम्मीद करती हूं आपकी तरह दस प्रत‍िशत भी बन सकूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement