Advertisement

मदर्स डे स्पेशल: आज अपनी मां को जरूर सुनाइएगा ये गाने

मदर्स डे यानी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का दिन. मां की यूं तो पूरी जिंदगी है, लेकिन अगर एक खास दिन उन्हें थोड़ा और स्पेशल महसूस करवाया जाए तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है.

Symbolic Image Symbolic Image
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

मदर्स डे यानी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का दिन. मां की यूं तो पूरी जिंदगी है, लेकिन अगर एक खास दिन उन्हें थोड़ा और स्पेशल महसूस करवाया जाए तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है. बॉलीवुड ने मां को हमेशा सलाम किया है. आज के खास दिन सुनिए हिंदी सिनेमा में मां पर केंद्रित सबसे शानदार गाने. और हां, हैप्पी मदर्स डे...

Advertisement

1.मैं कभी बतलाता नहीं (फिल्म-तारे जमीन पर)

2. मम्मा (फिल्म-दसविदानिया)

3. तू कितनी अच्छी है (फिल्म-राजा और रंक)

4. मेरी मां (फिल्म-यारियां)

5. ऐ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी (फिल्म-दादी मां)

6. ऐसा क्यूं मां (नीरजा)

7. जन्म जन्म (फटा पोस्टर निकला हीरो)

8. लुका छुप्पी (रंग दे बसंती)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement