Advertisement

क्या आप जानते हैं धोनी की 'एक्स गर्लफ्रेंड' की ये खास बातें?

महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी नजर आने वाली दिशा पटानी इस फिल्म में धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही  हैं.

दिशा पटानी दिशा पटानी
दीपिका शर्मा/आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

अभिनेत्री दिशा पटानी को आपने पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ एक सिंगल एल्बम में देखा होगा, और अब वो महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं, हमने उनसे कुछ खास बातचीत की है, पेश हैं उसी के मुख्य अंश.

फिल्म के प्रोसेस को कितना एन्जॉय कर रही हैं?
मुझे काम करना पसंद है. मुझे प्लेटफॉर्म मिल रहा है, जिसमें अलग-अलग चीजें कर रही हूं. पहले सिंगल एल्बम में डांस करने को मिला, फिर फिल्म में परफॉर्म करने को मिल रहा है और उसके बाद एक्शन वाली फिल्म भी करने को मिली है, तो मैं इस प्रोसेस को काफी एन्जॉय कर रही हूं. खुद को भाग्यशाली समझती हूं.

Advertisement

थोड़ा अपने बारे में बताएं?
मैं नोएडा से बी टेक की पढ़ाई कर रही थी, सेकेंड ईयर में मुझे मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे, जिसकी वजह से मेरा मुंबई आना शुरू हो गया. फिर कॉलेज से नोटिस आ गया की या तो मैं मॉडलिंग करूं या फिर इंजिनियरिंग. फिर मैंने मॉडलिंग को ही चुना और मुम्बई आ गई. फिर मैं कई सारे विज्ञापन करने लगी और उसके बाद एक्टिंग की तरफ भी हाथ आजमाया और अब वो भी कर रही हूं.

धोनी की बायोपिक में कैसे चुनी गई?
मैंने ऑडिशन दिया, नीरज पांडे सर को पसंद आया तो मुझे रोल मिल गया. नीरज सर अपने ही स्टाइल में काम करवाते हैं लेकिन उन्हें जो किरदार से चाहिए होता है, वो निकलवा लेते हैं. उनसे बहुत कुछ सीखा है.

तो आप धोनी की एक गर्लफ्रेंड का रोल निभा रही हैं?
हां, मैं फिल्म में धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल निभा रही हूं जिसका नाम है प्रियंका झा जो दिल्ली की रहने वाली है. अभी बस इतना ही बता सकती हूं.

Advertisement

अभी क्या कर रही हैं?
प्रोमोशंस, डांस प्रैक्टिस. मेरी एक्शन वाली फिल्म 'कुंग फु योगा' अगले साल आएगी.

जब आपको पता चला की आपका सेलेक्शन जैकी चेन की फिल्म के लिए हो गया है, तो कितनी उत्साहित थी?
मैं बहुत ज्यादा खुश थी. मेरा सपना पूरा हुआ. बचपन से जब भी मैं जैकी चेन को देखती थी, उनसे बहुत प्रेरित होती थी. जब उनके साथ काम किया और उनके साथ एक्शन किया, सपना पूरा होने जैसा था.

आप और सुशांत सिंह राजपूत, दोनों ने इंजीनियरिंग पूरी नहीं की, ऑन सेट बातचीत होती थी?
(हंसते हुए) हम दोनों बहुत सिमिलर हैं, हम दोनों कास्ट से राजपूत हैं, हम दोनों नार्थ से हैं, हम दोनों बी टेक छोड़े, और हम दोनों दिल्ली में पढ़ रहे थे. हम दोनों को खाना पसंद है. तो बहुत सारी समानता हैं.

आपको परिवार का सपोर्ट मिला?
मेरे परिवार में बहन आर्मी में है, पापा एसीपी हैं, मुझे भी एयरफोर्स पायलट बनना था लेकिन कुछ और बन गई. घर वाले पहले काफी परेशान थे, लेकिन बाद में वो मेरे साथ हो गए. बहुत सपोर्ट किया.

बॉलीवुड में कौन फेवरिट हैं?
सभी हार्ड वर्किंग हैं, एक्टर बनना बहुत मुश्किल काम है. मुझे लड़कियों में प्रियंका चोपड़ा काफी पसंद हैं.

Advertisement

आपका नाम टाइगर के साथ अक्सर जोड़ा जाता है?
क्योंकि मैं टाइगर के साथ दिखाई देती हूं, इसीलिए नाम जुड़ता है, अभी अगर सुशांत के साथ दिखाई दूंगी तो लोग कहेंगे की सुशांत को डेट कर रही हूं. लेकिन मैं ज्यादा सोचती नहीं हूं. मैं और टाइगर अच्छे दोस्त हैं. काम के लिए कोई कहे तो समझ आता है लेकिन ऐसी बातें मुझे प्रभावित नहीं करती.

इंजीनियर ना बन पाने का दुख है?
बिल्कुल नहीं, बारहवीं तक मैं बहुत पढ़ाकू थी, लेकिन उसके बाद ज्यादा मन नहीं लगता था. मैं खुश हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement