Advertisement

फिल्म 'एमएसजी-द वॉरियर लॉयन हार्ट' हुई टैक्स फ्री

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह की तीसरी फिल्म 'एमएसजी दि वॉरियर: लॉयन हार्ट' को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

'एमएसजी-द वॉरियर लॉयन हार्ट' 'एमएसजी-द वॉरियर लॉयन हार्ट'
दीपिका शर्मा
  • जयपुर ,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

राजस्थान सरकार ने एक सूचना जारी कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा निर्देशित फिल्म 'एमएसजी-द वॉरियर लॉयन हार्ट' को इंटरटेनमेंट टैक्स फ्री कर दिया है.

एक प्रेस रिलीज के मुताबिक के अनुसार प्रदेश के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में यह फिल्म 7 अक्टूबर से 31 मार्च 2017 तक मनोरंजन कर से मुक्त रहेगी. गौरतलब है कि डेरा सच्चा सोदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने गत दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जयपुर में मुलाकात की थी.

Advertisement

फिल्म में डेरामुखी ने एक साथ 30 भूमिकाएं निभाईं हैं. 'एमएसजी द वारियर्स लॉयन हार्ट' हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तेलगू, तमिल व मलयालम भाषाओं में भारत सहित पूरे विश्व में रिलीज होगी.

आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां ने किया है. फिल्म केवल 298 घंटे यानी 25 दिनों में पूरी हुई है. फिल्म में 2 गाने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement