
बिग बॉस सीजन 13 को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो के ऑडिशन की प्रक्रिया स्टार्ट होने की खबर है. कुछ ही महानों में शो शुरू होने वाला है. खबर है कि मेकर्स ने MTV रोडीज के स्टार नवजोत गुरुदत्त को रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है. नवजोत गुरुदत्त पेशे से बिजनेसमैन हैं. वे फेम मैनेजर कंपनी के संस्थापक हैं.
चर्चा ये भी है कि MTV रोडीज के जज रणविजय सिंह को भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. बिग बॉस का पिछला सीजन काफी हिट रहा था. श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, दीपक ठाकुर ने शो को सुर्खियों में रखा. सीजन 13 के लिए मेकर्स को ऐसे कंटेस्टेंट्स की तलाश है जो शो को भरपूर मसाला दे सके.
बिग बॉस में आएंगी इंटरनेट सेंसेशन रीना द्विवेदी
दूसरी तरफ PWD ऑफिसर रीना द्विवेदी ने बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है. इंटरनेट सेंसेशन रीना द्विवेदी अपनी एक तस्वीर वायरल होने के बाद पॉपुलर हुई हैं. दरअसल, रीना के साथी ने उनकी EVMs के साथ पोलिंग स्टेशन जाते हुए तस्वीर खींची थी. फोटो में रीना ब्राइट यैलो साड़ी पहने नजर आई थीं. बस रीना की यही तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. लोग उन्हें ''पीली साड़ी वाली महिला'' के नाम से जानने लगे.
एक इंटरव्यू में रीना ने कहा कि अगर उन्हें इंवाइट मिलता है तो वे बिग बॉस 13 का हिस्सा बनना चाहेंगी. रीना के मुताबिक बिग बॉस का मंच उनके लिए बड़ा अवसर होगा.
लोनावला से शिफ्ट होगा बिग बॉस
इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. लेकिन बिग बॉस 13 का सेट अलग लोकेशन पर बनाया जाएगा. खबरों को मुताबिक, BB हाउस को मुंबई के लोनावला की जगह गोरेगांव शिफ्ट किया जाएगा. बिग बॉस के पिछले 11 सीजन लोनावला में शूट किए गए थे. सिर्फ पांचवें सीजन का सेट गुजरात के करजत में बनाया गया था.