Advertisement

शादी के नाम पर ड्रामा, इन वजहों से पारस-शहनाज का शो बना सबसे बड़ी नौटंकी

मेकर्स कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े कराकर बिग बॉस जैसा माहौल क्रिएट करने की कोशिश में लगे रहते हैं. इस बीच उन मुद्दों की सबसे ज्यादा चर्चा है, जिसकी वजह से स्वयंवर शो को लोग सबसे बड़ी नौटंकी बता रहे हैं.

शहनाज गिल-पारस छाबड़ा शहनाज गिल-पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर रहता है. बिग बॉस 13 जैसी टीआरपी पाने के मकसद से चैनल ने ये शो लॉन्च किया था. मगर ना ही शो को टीआरपी मिल रही है, ना ही दर्शकों का प्यार. उल्टा शो में दिखाई जा रही बोल्डनेस, अश्लीलता और ड्रामे को लोग नौटंकी करार दे रहे हैं.

मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल पार्टनर की तलाश कर रहे हैं. लेकिन वे खुद स्वयंवर शो को करने के इच्छुक नहीं दिखते. इस शो को बिग बॉस की सस्ती कॉपी भी कहा जा रहा है. मेकर्स कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े कराकर बिग बॉस जैसा माहौल क्रिएट करने की कोशिश में लगे रहते हैं. टीआरपी के लिए गौतम गुलाटी को बतौर होस्ट लाया गया. इस बीच उन मुद्दों की सबसे ज्यादा चर्चा है, जिसकी वजह से स्वयंवर शो को लोग सबसे बड़ी नौटंकी बता रहे हैं.

Advertisement

स्वयंवर कर रही शहनाज को सिड का इंतजार, कहा- बाकी लड़कों को रद्द करूंगी

कैरेक्टर पर उछाला जा रहा कीचड़

स्वयंवर शो में लड़कियां जमकर एक-दूसरे के कैरेक्टर पर सवाल उठा रही हैं. पारस के लिए आई जसलीन मथारू का नाम मयूर से जोड़ा गया. अब अंकिता श्रीवास्तव को लपेटा जा रहा है. उनके कैरेक्टर पर बार-बार सवाल उठ रहे हैं. पारस भी अंकिता के खिलाफ हैं. शो में रोमांच लाने और दिखने के लिए दूसरे के कैरेक्टर को ताक पर लाने से कोई भी नहीं चूक रहा.

स्वयंवर शो में परोसी जा रही अश्लीलता

पारस-शहनाज का ये शो यूथ बेस्ड डेटिंग शो की तरह है. जहां बोल्ड कंटेंट की गुंजाइश रहती है. पिछले एक एपिसोड में शहनाज गिल ने फीमेल कंटेस्टेंट्स से उनकी वर्जिनिटी को लेकर सवाल पूछे. वहीं शो में रेन डांस, फीमेल की बोल्ड अदाएं साफ देखी गई हैं. इन सभी चीजों को लोगों ने नापसंद किया. वहीं शो पर अश्लीलता परोसने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

देसी स्वैग, कूल एटिट्यूड, हरियाणा के इस जाट मुंडे ने चुराया सपना का दिल?

शहनाज का फेक दिल का दौरा

पिछले एक एपिसोड में शहनाज गिल ने शो में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के साथ प्रैंक किया था. प्रैंक भी ऐसा जहां पर शहनाज ने दौरा पड़ने का नाटक किया. एक गंभीर बीमारी का शहनाज द्वारा शो में इस तरह मजाक उड़ाए जाने की काफी आलोचना हुई. टीवी पर शहनाज ने चाहे ऐसा कर अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाए हो. लेकिन ये सब देखना दर्शकों को नागवार गुजरा.

शहनाज-पारस को कोई मिल गया..

स्वयंवर शो कर रहीं शहनाज जहां सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में हैं. वहीं पारस का नाम भी माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. ये अपने आप में ही बड़ा मजाक है कि शादी के लिए आए दूल्हा-दुल्हन पहले से ही किसी और के प्यार में हैं. फिर ऐसे में इस स्वयंवर शो का क्या मतलब?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement