Advertisement

डेट पर ले जाने के लिए पारस छाबड़ा-शहनाज गिल की शर्त, लगाओ डुबकी, पहनो साड़ी

शहनाज मयूर से साड़ी पहनकर और महिला की तरह मेकअप करके उनसे सेक्सी बनकर आने को कहती हैं वहीं पारस छाबड़ा लेडी कंटेस्टेंट्स को हरी मिर्चें खानें पुशअप्स करने और पूल में डुबकियां लगाने जैसे टास्क देते हैं.

पारस और शहनाज पारस और शहनाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 के खत्म होने के बाद भी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि उसी टाइम स्लॉट पर कलर्स टीवी "मुझसे शादी करोगे" टीवी शो का प्रसारण कर रहा है. स्वयंवर कॉन्सेप्ट वाले इस शो में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को इम्प्रेस करने के लिए कुछ लड़के और लड़कियां हैं. कंटेस्टेंट्स को पारस-शहनाज के साथ डेट पर जाने के लिए टास्क जीतने होते हैं जिसके बाद उन्हें साथ में वक्त बिताने का मौका मिलता है.

Advertisement

यानि अब तक जो खुद शो में टास्क किया करते थे, उनका दिल जीतने के लिए शो में कोई और टास्क करेगा. हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें पारस छाबड़ा और शहनाज गिल कंटेस्टेंट्स के साथ डेट पर जाने के लिए उन्हें इम्प्रेस करने को कह रहे हैं. इसके लिए पारस और शहनाज कंटेस्टेंट्स को अजीबोगरीब टास्क दे रहे हैं जिन्हें पूरा करने की कोशिश करते कंटेस्टेंट काफी फनी लग रहे हैं.

शहनाज मयूर से साड़ी पहनकर और महिला की तरह मेकअप करके उनसे सेक्सी बनकर आने को कहती हैं वहीं पारस छाबड़ा लेडी कंटेस्टेंट्स को हरी मिर्चें खानें पुशअप्स करने और पूल में डुबकियां लगाने जैसे टास्क देते हैं. पारस लड़कियों से पुश अप्स मारने और तारीफें करने को कहते हैं और दूसरी तरफ एक टास्क में वो कहते हैं कि पूल में हर एक डुबकी लगाने के बाद उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट की तारीफ करनी है.

Advertisement
VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार 

पारस ने जीते थे 10 लाख रुपये

टीवी शो मुझसे शादी करोगे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को महज एक घंटे में एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 से निकलने के बाद सिर्फ शहनाज और पारस को ये शो मिला है. पारस ने क्योंकि सूटकेस के साथ शो से बाहर आने का फैसला किया था तो उन्हें इस शो के अलावा 10 लाख रुपये भी मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement