Advertisement

DMK प्रेस‍िडेंट एमके स्टालिन को बेटे की शादी का न्योता देने पहुंचे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की अगले महीने शादी है. अंबानी परिवार, बड़े बेटे की शादी के लिए मेहमानों को न्योता बांटने में व्यस्त हैं.

DMK प्रेस‍िडेंट स्टालिन से मिले मुकेश अंबानी-नीता अंबानी (PHOTOS- Twitter) DMK प्रेस‍िडेंट स्टालिन से मिले मुकेश अंबानी-नीता अंबानी (PHOTOS- Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

देश एक मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की शादी हो रही है. मुंबई में सिद्धि विनायक को शादी का पहला न्योता देने के बाद मुकेश अंबानी दूसरे मेहमानों को न्योता दे रहे हैं. मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ चेन्नई पहुंचे. जहां उन्होंने डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन को बेटे की शादी का न्योता दिया. एमके स्टालिन ने अंबानी परिवार संग मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

Advertisement

तस्वीरें शेयर कर एमके स्टालिन ने लिखा, "र‍िलायंस इंडस्ट्रीज ल‍िम‍िटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मिलने का सौभाग्य." मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के बेटे आकाश 9 मार्च 2019 को कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से मुंबई में शादी करेंगे. शादी के जश्न का आयोजन मुंबई में ज‍ियो वर्ल्ड सेंटर कॉम्प्लेक्स में होगा.

बता दें कि आकाश अंबानी की शादी उनकी बहन ईशा की शादी के तीन महीने बाद हो रही है. ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल संग 12 द‍िसंबर को शादी की थी. ईशा की शादी साल 2018 की सबसे चर्च‍ित शाद‍ियों में से एक थी. साल 2019 में आकाश अंबानी की शादी की तैयार‍ियां जोरों पर हैं. आकाश अंबानी और श्लोका ने साल 2018 में सगाई की थी. इस सगाई का जश्न अंबानी पर‍िवार ने इटली में मनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement