Advertisement

मुक्काबाज के बाद वापसी को तैयार विनीत, आधार कार्ड से जुड़ी है कहानी

फिल्म 'मुक्काबाज' के लिए विनीत ने जमकर मेहनत की थी.

विनीत कुमार सिंह विनीत कुमार सिंह
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

फिल्म 'मुक्काबाज' में लीड रोल प्ले कर चुके एक्टर विनीत कुमार सिंह जल्द ही अपनी अगली फिल्म के साथ वापसी करेंगे. फिल्म की कहानी 'आधार कार्ड' से जुड़े एक दिलचस्प वाकये को बताएगी. बंगाली भाषा की फिल्म 'पोडोक्खेप' का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर सुमन घोष इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म के निर्माता मनीष मुंद्रा हैं जो नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Advertisement

REVIEW: जमीनी हकीकत को दर्शाती है 'मुक्काबाज', जिमी ने मारी बाजी

हालांकि, मनीष ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा, "पहले मनीष मुंद्रा की फिल्मों को समीक्षकों से प्रशंसा तथा राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. मैं बहुत समय से उनके साथ काम करना चाहता था. 'आधार' की पटकथा रोचक है, लेकिन मैं इसके बारे में आपको और कुछ नहीं बता सकता."

'मुक्काबाज' बनने के लिए 49 बार जख्मी हुआ ये एक्टर, 17 साल किया इंतज़ार

फिल्म मुक्काबाज की बात करें तो ये फिल्म एक स्थानीय मुक्केबाज पर है, जिसका किरदार विनीत कुमार सिंह ने निभाया है. फिल्म में जिमी शेरगिल भी मजबूत भूमिका में हैं. जिमी शेरगिल फिल्म में अपर कास्ट के दबंग भगवान दास मिश्रा के किरदार में निभाए गए हैं, वे मुक्काबाज यानी विनीत कुमार सिंह की मोहब्बत के आड़े आ जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement