Advertisement

मुंबई हादसे पर फरहान का तंज, 'बेस्ट नहीं तो बेहतर तो दो'

मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ.  अंधेरी स्टेशन के पास गोखले रोड ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने भी चिंता जताई है.

फरहान अख्तर फरहान अख्तर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ.  अंधेरी स्टेशन के पास गोखले रोड ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने भी चिंता जताई है.

फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "अंधेरी पुल का ध्वस्त होना इस बात की ओर ध्यान दिलाता है कि मुंबई का इंफ्रास्ट्रक्चर कितना जर्जर हो गया है. एक ऐसा शहर, जो राजकोष के लिए सबसे ज्यादा देता है, वह सबसे अच्छा तो नहीं, लेकिन बेहतर का हकदार तो है ही. शर्मनाक."

Advertisement

अदिति राव हैदरी ने भी इस हादसे की निंदा की है. उन्होंने लिखा है, "मेरे दिन में शहर के लोगों के लिए काफी सम्मान है. उनका लचीलापन, उनकी सकारात्मकता और ताकत ... मुंबई आप वाकई में प्रेरणादायक हैं ... मैं कैसे बुनियादी ढांचे की और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के  आपके पास खड़े होने के बारे में सोच सकती हूं. "

बता दें कि इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोग आईसीयू में हैं. हालांकि यह हादसा और बड़ा हो सकता था, लेकिन एक मोटरमैन की वजह एक बड़ी दुर्घटना टल गई और तस्‍वीर में मौजूद ट्रेन के सैंकड़ों यात्र‍ियों की जान बच गई.

फरहान अख्तर ने वाराणसी फ्लाइओवर हादसे पर दुख जताया

हादसा से पहले ट्रेन करीब 50 मीटर की दूरी पर थी. ट्रेन के मोटरमैन सांवत के अनुसार इमरजेंसी ब्रेक की वजह से ट्रेन ब्र‍िज से कुछ पहले ही रूक गई.  मोटरमैन का 27 साल अनुभव काम आया और इस वजह से ट्रेन में यात्रा कर रहे सैकड़ों लोगों की जान बाल-बाल बच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement