Advertisement

मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया क्योंकि मुझे धर्म में यकीन ही नहीं: तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता ने आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में मीटू मूवमेंट से जुड़े अपने विचार रखे और लोगों के सवालों का जवाब दिया.

तनुश्री दत्ता (Photo: आज तक) तनुश्री दत्ता (Photo: आज तक)
पुनीत पाराशर
  • मुंबई,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

तनुश्री दत्ता ने आज तक के खास कार्यक्रम मुंबई मंथन में मीटू मूवमेंट पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने एंकर राजदीप सरदेसाई से बातचीत में इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए और इस बारे में अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान जब तनुश्री से पूछा गया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाई जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने अमेरिका जाकर धर्मांतरण कर लिया था, अब वह इन आरोपों के जरिए भारत की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

इस सवाल के जवाब में तनुश्री ने कहा, "मैंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया क्योंकि मैं धर्म के कॉन्सेप्ट में ही यकीन नहीं रखती. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सारे धर्म हमें दिए गए थे ताकि हम हमारे भीतर वर्तमान में मौजूद चीजों से निजात पा सकें जिन्हें हम नजरअंदाज कर जाते हैं. तनुश्री ने कहा कि वह कोई नास्तिक नहीं हैं. वह भगवान में यकीन करती हैं लेकिन उन्होंने खुद को समीति नहीं किया है."

तनुश्री ने कहा कि उन्होंने तमाम धर्मों को जिया और महसूस किया है. उन्होंने योग किया है, साधना की है, शिव साधना की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बुद्धिज्म और क्रिश्चिएनिटी को भी महसूस किया है. उन्होंने क्रिश्चयन बाइबल पढ़ी है. उन्होंने कहा कि क्या इंसानियत का धर्म काफी नहीं है जो आपको अपने आप को किसी धर्म की छत्रछाया में रखने की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

तनुश्री ने कहा कि वह इन सब चीजों को काफी वक्त पहले पीछे छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में वापस लौटने को लेकर अब उनके भीतर अब कोई उत्साह नहीं बचा है. तनुश्री दत्ता ने बताया कि उन्हें अब पीछे देख कर पछतावा होता है कि उन्होंने ऐसे लोगों के साथ काम भी कैसे किया.

तनुश्री ने फिर कहा, "10 साल पहले अपने सबसे अच्छे दौर में मैंने बोलने की हिम्मत दिखाई थी. मेरा उत्पीड़न हुआ. मैंने सभी दरवाजे खटखटाए. लेकिन तब किसी ने मेरी मदद नहीं की. मैंने शिकायत भी की थी. पर कुछ भी नहीं हुआ. मैंने इसका खामियाजा भी भुगता."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement