Advertisement

जब सनातन संस्था के वकील को तनुश्री ने सुनाई खरी-खरी

तनुश्री दत्ता ने आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में MeToo मूवमेंट और इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने एकंर राजदीप सरदेसाई से बातचीत में इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की.

तनुश्री दत्ता (Photo: आज तक) तनुश्री दत्ता (Photo: आज तक)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

तनुश्री दत्ता ने आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में भारत में जोर-शोर से चल रहे MeToo मूवमेंट पर बातचीत की. भारत में इस मूवमेंट को शुरू करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री ने राजदीप सरदेसाई से बातचीत में कहा कि उन्होंने साल 2008 में भी इस मुद्दे पर बात की थी और तब भी यह मीडिया की सुर्खियों में रहा था. हालांकि आज सोशल मीडिया के चलते इसे ज्यादा महत्व मिला है.

Advertisement

कार्यक्रम में जब सनातन संस्था के वकील नवीन चौमाल ने तनुश्री से पूछा कि क्या ये साजिश नहीं है कि साल 2008 में घटना के बाद आप खामोश रहीं और अब अचानक से सभी ऐसे सामने आ गए हैं जैसे किसी सेना के किसी कमांडर ने आदेश दे दिया हो? जवाब में तनुश्री ने कहा, "मुझे लगता है कि इन सज्जन के पास जानकारी नहीं है."

उन्होंने कहा कि उन्होंने उस वक्त भी इस मुद्दे को इतने ही जोर-शोर से कहा था और साल 2008 में भी यह मुद्दा मीडिया में था. उन्होंने कहा कि उन्हें बातों को बार-बार दोहराते रहना पसंद नहीं है. हर किसी को सुनने की आदत होनी चाहिए और बोलने से पहले मुद्दे के बारे में ठीक से जानकारी जुटा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप सभी की आवाज महत्वपूर्ण है लेकिन इसका इस्तेमाल दूसरों पर अपनी बात थोपने और पूर्वानुमान के लिए नहीं करें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज के वक्त में सोशल मीडिया के होने का फायदा उन्हें मिला है. धर्मांतर करने के सवाल पर तनुश्री ने कहा, "मैंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया क्योंकि मैं धर्म के कॉन्सेप्ट में ही यकीन नहीं रखती. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सारे धर्म हमें दिए गए थे ताकि हम हमारे भीतर वर्तमान में मौजूद चीजों से निजात पा सकें जिन्हें हम नजरअंदाज कर जाते हैं. तनुश्री ने कहा कि वह कोई नास्तिक नहीं हैं. वह भगवान में यकीन करती हैं लेकिन उन्होंने खुद को समीति नहीं किया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement