Advertisement

शाहरुख, आमिर समेत 40 बॉलीवुड स्टार्स की सुरक्षा घटाई गई

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा में बड़े फेरबदल का ऐलान किया है. जिसके मुताबिक शाहरुख और आमिर समेत 40 सेलिब्रिटीज की सुरक्षा घटा दी गई है.

शाहरुख खान और आमिर खान शाहरुख खान और आमिर खान
सबा नाज़
  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा में बड़े फेरबदल का ऐलान किया है. जिसके मुताबिक शाहरुख और आमिर समेत 40 सेलिब्रिटीज की सुरक्षा घटा दी गई है.

शाहरुख खान और आमिर खान ने कुछ दिनों पहले देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता पर बयान दिया था जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. मुंबई पुलिस का कहना है कि अब इन अभिनेताओं को कोई खतरा नहीं है. ऐसे में केवल दो हथियारबंद सैनिक इनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सूत्रों की माने तो शाहरुख खान ने खुद ही सुरक्षा कम करने का प्रस्ताव रखा था.

Advertisement

पहले 40 को दी जाती थी अब 15 को देंगे सुरक्षा
मुंबई पुलिस के मुताबिक वह अब तक 40 बॉलीवुड सितारों को सुरक्षा दे रहे थे जो आंकड़ा घटकर केवल 15 रह जाएगा. ताजा फैसले के अनुसार केवल उन 15 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा दी जाएगी जिन्हें पहले धमकियां मिल चुकी है.

बॉलीवुड के चुनिंदा लोगों को मिलेगी सुरक्षा
सूत्रों की माने तो जिन फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा पूरी तरह हटा ली जाएगी उनमें विधु विनोद चोपड़ा, राज कुमार हिरानी, फराह खान, करीम मोरानी और कुछ अन्य लोग शामिल हैं. वहीं जिन लोगों का सिक्योरिटी कवर जारी रहेगा उनमें अक्षय कुमार, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और लता मंगेशकर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement