Advertisement

मुंबई बारिश: अनुपम खेर के बाद अब आर माधवन की कार भी फंसी, VIDEO

मुंबई में जलभराव के चलते अनुपम खेर के अलावा एक्टर आर माधवन की कार भी फंसी, एक्टर ने शेयर किया वीडियो.

आर माधवन आर माधवन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

मुंबई में हो रही बारिश इस शहर के लिए आफत बनकर आई है. बारिश ने मायानगरी मुंबई की रफ्तार को जैसे ब्रेक ही लगा दी है. आम जन जीवन तो इससे प्रभावि‍त है ही हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी इसकी चपेट में आ गए हैं. कुछ देर पहले अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर उन्होंने उस मंजर का वीडियो शेयर किया है जहां उनकी कार फंसी थी और जहां से उन्हें रेसक्यू किया गया. अनुपम खेर के बाद अब एक्टर आर माधवन भी भारी बारिश में बुरी तरह फंस गए हैं.

Advertisement

मुंबई बारिश: पार्किंग स्पेस पर भड़का संजय दत्त का मैनेजर, इस कॉमेडियन को दी पीटने की धमकी

आर माधवन ने ट्विटर पर पानी में फंसी अपनी कार का वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है मेरी कार पानी में बुरी तरह‍ से फंस चुकी है, जांघों तक पानी भरे पानी में घर जाना होगा, उत्साहित भी हूं और गुस्सा भी आ रहा है.'

ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर नहीं आर माधवन करेंगे रोमांस

मुंबई के बारिश के इस हालात कब हादसे का मंजर बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि महेश भट्ट ने उनकी बहनों के इस जलभराव में डूबते डूबते बचने की खबर का खुलासा भी किया है.

इस मुश्किल घड़ी में आम लोगों को एक दूसरे की मदद करते देखना और मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही सहायता के लिए सराहना मिल रही है. बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्च्न ने इस बारे में ट्वीट भी किया है:

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement