Advertisement

मुंबई की बार‍िश में फंस गई TV एक्ट्रेस, बचाने पहुंचे करण पटेल की कार डैमेज

देश के कई ह‍िस्सों जहां बार‍िश का इंतजार है, वहीं मुंबई शहर बार‍िश की मार से बेहाल हो चुका है.  महाराष्ट्र के कई शहरों में बादलों ने ऐसा कहर बरपाया है कि आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

क्र‍िस्टल ड‍िसूजा-करण पटेल क्र‍िस्टल ड‍िसूजा-करण पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

देश के कई ह‍िस्सों जहां बार‍िश का इंतजार है, वहीं मुंबई शहर बार‍िश की मार से बेहाल हो चुका है.  महाराष्ट्र के कई शहरों में बादलों ने ऐसा कहर बरपाया है कि आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसकी चपेट में मायानगरी के कई स‍ितारे भी आए हैं. टीवी एक्ट्रेस क्र‍िस्टल ड‍िसूजा ने बार‍िश में फंस जाने की खबर सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. हालांकि उन्हें बचाने के लिए सही वक्त पर एक्टर करण पटेल पहुंच गए थे.

Advertisement

क्र‍िस्टल ड‍िसूजा ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि हम सड़क पर बार‍िश की वजह से आई बाढ़ में बहुत देर तक खड़े रहे. हम जहां फंसे थे वो जगह करण पटेल के घर के पास थी. हमने उन्हें फोन किया और वो थोड़ी ही देर में हमें लेने पहुंच गए. उनकी कार भी इस दौरान थोड़ी डैमेज हो गई.

क्र‍िस्टल ड‍िसूजा ने करण पटेल के घर पहुंचकर कई वीड‍ियो शूट किए. इन वीड‍ियो में क्र‍िस्टल ने बताया कि कैसे करण ने दोस्ती न‍िभाते हुए हमें बचाया. क्र‍िस्टल के फैन पेज पर इन वीड‍ियो को खूब शेयर किया जा रहा है. करण पटेल पहले ही टीवी इंडस्ट्री के चहेते स‍ितारों में से एक हैं, वहीं उनके इस शानदार काम के बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

बता दें कि मुंबई की बार‍िश की वजह से कई सितारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें एक्ट्रेस रकुलप्रीत भी शामिल हैं. राकुल ने एक ट्वीट में बताया है कि वो एयरपोर्ट पर देर रात से हैं, क्योंकि मुंबई एयरपोर्ट को बार‍िश की वजह से बंद कर दिया गया है. मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात से जबरदस्त बारिश हो रही है. कई ट्रेनें, फ्लाइट कैंसल हैं या फिर उनका समय बदला गया है. दूसरी ओर मंगलवार दोपहर समुद्र में हाईटाइड भी आने का खतरा भी बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement