Advertisement

मुंबई हादसे पर शेखर कपूर बोले, 'जान की कीमत पर देश की राजनीति'

मुंबई में रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है और 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कई सेलेब्स ने हादसे की निंदा की है. 

शेखर कपूर शेखर कपूर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

लापरवाही की वजह से शुक्रवार को मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई. करीब 35 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं. हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ.

जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हो गया. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हादसे पर दुख जताया है.

Advertisement

डायरेक्टर निखि‍ल आडवानी ने ट्वीट किया कि अगर सभी मुंबईवाले टैक्स नहीं जमा करने का फैसला कर लें तो क्या होगा.

मुंबई में रेल ब्रिज पर भगदड़, 22 की मौत, रेल राज्यमंत्री बोले- अफवाह से हुआ हादसा

फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हादसे को लेकर कई ट्वीट किए. अपने हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा कि इतना दुखद हादसा हुआ. लेकिन हम कितनी जल्दी मानवीय हादसों को राजनीतिक खेल में बदल देते हैं.'

अनुपम खेर ने लिखा, 'एलफिंस्टन में हुई भगदड़ से मौतें और जख्मी लोगों की खबर सुनकर भयभीत, दुखी और चिंतित हूं. मेरी प्रार्थना और श्रद्धांजलि.'

PHOTOS: 106 साल पुराने ब्रिज पर एक के ऊपर एक लदी थीं लाशें

रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, कमजोर निर्माण+ओवर क्राउडेड पुल= टाइम बम. जाग जाओ. ये कोई कीमत नहीं जिसे सबक सीखने के बाद चुकाया जाए.'

Advertisement

जॉन अब्राहम ने ट्वीट किया, 'मैं ट्रेन से सफर करते हुए बड़ा हुआ हूं. जिस स्टेशन से मैं गुजरा करता था उसे आज उसे इस हाल में देखकर दुख हो रहा है. इस हादसे में मृत लोगों के परिवारवालों के साथ हमारी दुआएं हैं.'

कैसे हुआ हादसा?

हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. तेज बारिश होने के बाद लोग फुटऑवर ब्रिज पर ही खड़े थे, और बरिश खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इसके कारण ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई, इसी दौरान भगदड़ मच गई. कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति का पैर फिसल गया था. इसके बाद सीढ़ियों पर भगदड़ मची. रेलिंग के बड़े होल से कुछ लोग नीचे गिर गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement