Advertisement

ए आर रहमान एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में

संगीत के जादूगर ए आर रहमान एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में हैं. जानिये इस बार रहमान को किस गाने के लिए नोमिनेट किया गया है.

A R Rahman A R Rahman
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

स्लमडॉग मिलियनेयर के गाने 'जय हो' ने न केवल देश में, बल्कि पूरे विश्व में खूब धूम मचाया. संगीत के जादूगर ए आर रहमान ने इस फिल्म के लिए दो ऑस्कर जीते थे.

एआर रहमान के साथ लंदन के बैंड कोल्डप्ले ने गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो

रहमान एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं. इस बार उन्हें फिल्म 'पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड' में उनके काम के लिए इस दौड़ में शामिल किया गया है. इस बार रहमान के सामने 145 प्रतिस्पर्धी खड़े हैं.

Advertisement

ए आर रहमान की सोलो अलबम ‘इनफिनिट लव’

89वें अकेडमी अवॉर्ड्स में ऑरिजनल स्कोर और ऑरिजनल सॉन्ग्स के लिए नोमिनेट किया गया है. 'पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड' के दूसरे गाने 'जिंगा' को ऑरिजनल सॉन्ग्स के लिए नोमिनेट किया गया है. इस केटेगरी में 91 गाने शामिल किए गए हैं, जो ऑस्कर की दौड़ में हैं. 89वें अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी. पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement