Advertisement

इन 5 वजहों से देख सकते हैं इमरान हाशमी की फिल्म Why Cheat India

5 Reasons To Watch Why Cheat India फिल्म वाय चीट इंडिया भारतीय एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी दिक्कतों पर बनी है. इस मूवी से इमरान हाशमी अपनी सीरियल किसर इमेज को तोड़ने जा रहे हैं. एक नजर डालते हैं फिल्म को देखने की 5 वजहों पर...

Why Cheat India का पोस्टर (फोटो : इंस्टाग्राम) Why Cheat India का पोस्टर (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

5 Reasons To Watch Why Cheat India 18 जनवरी को इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया रिलीज हो रही है. मूवी में भारतीय एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी दिक्कतों को दिखाया जाएगा. खास मैसेज देती ये सोशल ड्रामा मूवी एंटरटेनमेंट फैक्टर से भरपूर है. वाय चीट इंडिया के साथ इमरान हाशमी अपनी सीरियल किसर इमेज को भी तोड़ेंगे. सौमिक सेन के डायरेक्शन में बनी मूवी में एक्टर कॉनमैन का रोल निभाते दिखेंगे. ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. एक नजर डालते हैं फिल्म को देखने की 5 वजहों पर...

Advertisement

#1. इमरान हाशमी का इमेज मेकओवर

सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी फिल्म देखने की सबसे बड़ी वजह है. सोशल ड्रामा बेस्ड मूवी से एक्टर अपनी छवि को बदल रहे हैं. रोमांटिक हीरो इमरान अब अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग में वैरायटी ला रहे हैं. ट्रेलर में "कॉनमैन" के रोल में दिखे इमरान की शानदार अदाकारी नजर आती है. 2017 के बाद इमरान हाशमी पर्दे पर नजर आएंगे. उनकी पिछली रिलीज बादशाहो थी. इसमें वो सेकेंड लीड हीरो थे.

#2.एजुकेशन सिस्टम को आइना दिखाती फिल्म

मूवी भारतीय एजुकेशन सिस्टम की गड़बड़ियों को हाईलाइट करती है. कंटेंट नया है, ये एक आई-ओपनर मूवी साबित होगी. गंभीर मुद्दे को एंटरटेनिंग फ्लेवर के साथ दिखाने की मेकर्स की कोशिश कमाल की है. चीटिंग माफिया को फोकस करती मूवी में पढ़ाई को लेकर बच्चों के ऊपर बढ़ते प्रेशर के बारे में बताया गया है.

Advertisement

#3.मूवी के शानदार डायलॉग और पंच

वाय चीट इंडिया में जबरदस्त डायलॉग हैं, जो कि दर्शकों का ध्यान खींचते हैं. इमरान हाशमी के कई डायलॉग ट्रेंड में हैं.

#4.श्रेया का डेब्यू

फिल्म से श्रेया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इससे पहले वे "लेडीज रूम" नामक बेव सीरीज में दिखी हैं. इसी से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. इमरान हाशमी के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार बन पड़ी है. देखना होगा कि वे पहली फिल्म में दर्शकों को कितना इंप्रेस करेंगी.

#5.म्यूजिक

इमरान हाशमी की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत उनका म्यूजिक होता है. वाय चीट इंडिया के गाने चार्टबस्टर पर धूम मचा रहे हैं. हिट गाने फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ाने में काफी मदद करते हैं. देखें TRAILER.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement