Advertisement

नागिन अवतार में शलाखा, क्या वृंदा-देव को अलग कर पाएगी? खुलेंगे कई राज

अपकमिंग एपिसोड में शलाखा का नागिन अवतार देखने को मिलेगा. प्यार, बदला और सच की इस जंग में कई राज खुलने वाले हैं. जिससे देव और वृंदा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी. कई सारे रहस्यों का पर्दाफाश होने वाला है.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

नागिन 3 के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. शो के नए एपिसोड्स 18 जुलाई से कलर्स पर टेलीकास्ट होंगे. नागिन 3 का ये कमबैक जबरदस्त होगा. आखिरी मोड़ पर पहुंच चुके शो में बैक टू बैक ढेरों ट्विस्ट आने वाले हैं. कलर्स ने सोशल मीडिया पर नागिन 3 का नया प्रोमो रिलीज किया है.

एक्शन मोड में शलाखा, क्या होगी चाल कामयाब?

Advertisement

अपकमिंग एपिसोड में शलाखा का नागिन अवतार देखने को मिलेगा. प्यार, बदला और सच की इस जंग में कई राज खुलने वाले हैं. जिससे देव और वृंदा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी. कई सारे रहस्यों का पर्दाफाश होने वाला है. इसमें सबसे बड़ा राज होगा लाल टेकड़ी मंदिर का. प्रोमो वीडियो में शलाखा फुलऑन एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. वो देव को अपना बनाने के लिए ढेरों प्लानिंग कर रही है.

शो का प्रोमो रोमांचक है. देखना होगा कि कैसे शलाखा अपने मंसूबों में कामयाब होती है. बता दें, रश्मि देसाई शो के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं होंगी. इसलिए उनके शलाखा के किरदार को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. एकता कपूर ने बताया था कि नागिन 3 का क्लाइमैक्स जबरदस्त होगा. चौथा सीजन खत्म होने के बाद नागिन 5 को जल्द ही शुरू किया जाएगा.

Advertisement

PM की बॉलीवुड संग मीटिंग में सुशांत क्यों रहा गायब? रूपा गांगुली के तीखे सवाल

अनुपम खेर ने दिया मां का हेल्थ अपडेट, कहा- उन्हें नहीं बताया वे कोरोना पॉजिटिव हैं

नागिन 5 की कास्टिंग को लेकर तमाम एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि नागिन 5 की लीड हीरोइन कौन बनती है. वैसे नागिन 4 के जल्दी खत्म होने के फैंस अपसेट भी हैं. नागिन 4 को हर सीजन की तरह अच्छी टीआरपी मिली. शो में निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया, सायंतनी घोष, रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, जैस्मिन भसीन लीड रोल में दिखे. हालांकि सायंतनी और जैस्मिन का रोल जल्दी ही खत्म कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement