Advertisement

एक फ्रेम में दिखीं एकता कपूर की 4 'नागिन', हिना खान का फुल लुक रिवील

हिना खान सास बहू शोज और रियलिटी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना अक्षरा सिंघानिया के किरदार में थीं. इस रोल से हिना को घर-घर में पहचान मिली.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

एक्ट्रेस हिना खान अपने पहले सुपरनैचुरल शो के लिए तैयार हैं. वो एकता कपूर के शो नागिन 5 में नजर आने वाली हैं. शो से हिना का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था, जिसमें हिना का केवल फेस नजर आया था. अब एकता कपूर ने हिना का नागिन अवतार में फुल लुक रिवील कर दिया है. एकता कपूर ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में नागिन गैंग नजर आ रही है.

Advertisement

नागिन के गेटअप में हिना खान

फोटो में निया शर्मा, सुरभि ज्योति, अदा खान नागिन के गेटअप में हैं. साथ ही हिना खान भी नागिन के गेटअप में नजर आ रही हैं. सारी एक्ट्रेस नागिन के गेअटप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान मैरून कलर के आउटफिट में दिख रही हैं. नागिन के गेटअप में हिना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. एकता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Naagin Fest!! 🐍❤️.

नागिन 5 जल्द ही शुरू होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि हिना खान का नागिन अवतार फैंस को कितना पसंद आता है.

सोशल मीडिया पर बकवास करने वालों को थप्पड़ पड़ना चाहिए: इकबाल खान

सुशांत केस: बिहार पुलिस ने किया लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल! मंत्री बोले- होगी जांच

हिना खान सास बहू शोज और रियलिटी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना अक्षरा सिंघानिया के किरदार में थीं. इस रोल से हिना को घर-घर में पहचान मिली. इसके बाद हिना बिग बॉग में नजर आईं. बिग बॉग में हिना खान छा गई थीं. बिग बॉस की उनकी जर्नी काफी एक्साइटमेंट से भरी थी.

Advertisement

हिना ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में भी एंट्री मारी थी. शो में वो विलेन के रोल में थीं. हिना कोमोलिका का किरदार अदा कर रही थीं. हालांकि, अपने दूसरे कमिटमेंट्स के चलते हिना ने ये शो छोड़ दिया था.

इसके अलावा हिना बॉलीवड में भी एंट्री मार चुकी हैं. वो विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड में नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement