Advertisement

टीआरपी टेस्ट: टॉप पर 'नागिन', अच्छी नहीं कपिल की रिपोर्ट

Barc रेटिंग में 20 वें हफ्ते इन पांच सीरियलों का दबदबा रहा. जानिए इस बार कौन सा नया सीरियल टॉप 5 की‍ लिस्‍ट में शा‍मिल हुआ है. 

स‍ीरियल 'नागिन' स‍ीरियल 'नागिन'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

साल के 20वें हफ्ते के लिए आई Barc रेटिंग में 'नागिन' इस बार भी टॉप पर रहा है. बीते कई हफ्तों से 'नागिन' ने पहला स्थान पर कब्जा किया हुआ है. टॉप 5 में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' ने अपनी जगह बनाकर पांचवे स्थान पर रहा है.

इस हफ्ते कायम है नागिन का जादू
BARC की रेटिंग में कलर्स का सबसे पसंदीदा शो 'नागिन ' इस हफ्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है. दरअसल, टीवी सीरियल 'नागिन' की टीआरपी ने एक बार फिर सभी को पीछे छोड़ दिया है. ये सीरियल दर्शकों को अपनी तरफ खींच कर पहला स्थान बनाए रखने में कामयाब रहा है.

Advertisement

दर्शक निभा रहे हैं मोहब्बतें
स्‍टार प्‍लस सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' ने टॉप की रेटिंग में दूसरे नंबर पर जगह बनाई. इस सीरियल में चल रहा प्‍यार और नफरत का खेल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. पिछले कुछ एपिसोड में रमन-इशिता और इशिता से उनके परिवार की मुलाकात दिखाई जा चुकी है. अब आगे देखना होगा दर्शकों की कितनी मोहब्‍बत बरसेगी.

डटा हुआ है कुमकुम भाग्‍य
जीटीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्‍य' अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. सीरियल की कहानी में लगातार मिर्च-मसाला जोड़ा जाता रहा है जिसकी वजह से दर्शकों के बीच इस शो का क्रेज कम नहीं हो रहा है. इस हफ्ते तीसरे पायदान पर है.

दर्शकों के दिलों में बरकरार है गोपी के लिए प्‍यार
हमारी प्‍यारी गोपी बहू की कहानी यानी स्‍टार प्‍लस का चहेता सीरियल 'साथ निभाना साथिया' भी टॉप फाइव रेटिंग के चौथे पायदान पर रहा. गौरा और कोकिला की लड़ाई की लड़ाई में पि‍सती मीरा अब वापस अपने बोल्‍ड अवतार में आ गई है और उसे धरम के जिंदा होने का सच भी पता चल चुका है. आगे के एपिसोड में होने वाला ड्रामा देखना वाकई दिलचस्‍प होगा.

Advertisement

इंडियाज गॉट टैलेंट पांचवे स्थान पर
आजकल टीवी रिएल्‍टी शो के भरमार है. उसके बावजूद भी दर्शक इंडियाज गॉट टैलेंट को खूब पसंद कर रहे हैं. इस हफ्ते की बार्क रेटिंग में टॉप 5 में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' ने जगह बना ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement