Advertisement

'नाम शबाना' से सेंसर बोर्ड ने हटाए घरेलू हिंसा और संता बंता वाले सीन्स

तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' के तीन सीन्स सेंसर बोर्ड ने काट दिए हैं. फिल्म से घरेलू हिंसा और संता बंता जोक्स वाले सीन्स को डिलीट किया गया है.

नाम शबाना का पोस्टर नाम शबाना का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

'नाम शबाना' पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म से घरेलू हिंसा के सीन के सहित दो और सीन्स काट दिए हैं और फिल्म को UA सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. यानी बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ यह फिल्म देख सकते हैं.

घरेलू हिंसा के सीन काटे जाने पर सेंसर बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'औरतों पर हाथ उठाने जैसे सीन्स पर्दे पर नहीं दिखाए जा सकते. वर्तमान में दीपा मेहता की 'हेवन ऑन अर्थ' और जगमोहन मुंदरा की 'प्रोवोक्ड' जैसी घरेलू हिंसा की फिल्मों को सर्टिफिकेट देना असंभव है.'

Advertisement

नाम शबाना के पहले गाने में एक्शन के बाद इमोशनल अवतार में दिखीं तापसी

घरेलू हिंसा के अलावा शराब की बोतल का सीन और संता-बंता जोक का सीन भी फिल्म से डिलीट किया गया है. सेंसर बोर्ड के सूत्र ने कहा, 'किसी संप्रदाय की भावना को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता, भले ही वो मजाक के तौर पर ही क्यों न कही गई हो.'

PHOTOS: एक्शन से भरपूर है 'नाम शबाना' का ये ट्रेलर

यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में तापसी पन्नू, मनोज वाजपेयी और अक्षय कुमार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement