Advertisement

नच बलिए 9: डांस के साथ प्यार का तड़का, श्रद्धा आर्या-आलम करेंगे सगाई

नच बलिए 9 शुरुआत से ही खबरों में बना हुआ है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ हो ही रहा है. कभी किसी को चोट लगना तो कभी किसी का झगड़ा. हालांकि, इस बीच डांस का धमाल शो में देखनो को मिल रहा है. अब खबरें हैं जोड़ी शालम शो में सगाई करने वाले हैं. 

श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

स्टार प्लस के पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस शो नच बलिए 9 शुरुआत से ही खबरों में बना हुआ है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ हो ही रहा है. कभी किसी को चोट लगना तो कभी किसी का झगड़ा. हालांकि, इस बीच डांस का धमाल शो में देखने को मिल रहा है. अब खबरें हैं जोड़ी 'शालम' शो में सगाई करने वाले हैं. श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ एक दूसरे को शो में प्रपोज करेंगे.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में आने वाले हफ्ते में एस्ट्रोलॉजर- जनार्धन पंडित नजर आएंगे. शो में वो बताते हैं कि श्रद्धा और आलम अगले दो सालों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों साथ में बहुत खुश रहेंगे. आलम का बिजनेस में ग्रेट फ्यूचर है. श्रद्धा बच्चे को जन्म देने के बाद भी अगले 38 सालों तक एक्टिंग करना जारी रखेंगी.

कपल ये खबर सुनकर काफी खुश हो जाएगा. शो में दोनों रिंग एक्सेंज करेंगे और अपनी फीलिंग एक-दूसरे से बयां करेंगे. सोशल मीडिया पर दोनों की एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

बता दें कि श्रद्धा की इससे पहले जयंत नाम के एनआरआई लड़के से साल 2015 में सगाई हुई थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया. दोनों ने रिश्ते में दिक्कतों के चलते सगाई को तोड़ दिया था. उन्होंने राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज्बात में अपने पिछले रिश्तों पर बात की थी. उन्होंने बताया था, 'मेरी सगाई अरेंज रिश्ते के जरिए एक लड़के से हुई थी. लेकिन सबकुछ ठीक नहीं रह पाया. जैसे जैसे समय बीता हमारा रिश्ता आगे बढ़ा और उस रिश्ते में दिक्कतें आने लगीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement