Advertisement

नच बलिए 9: परफॉर्मेंस करते हुए मधुरिमा तुली भूलीं डांस स्टेप्स, फिर...

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए में इस बार ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह नच बलिए 9 के ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो शुरुआत से सुर्खियों में बने हुए हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में एक बार फिर मधुरिमा में का नाम सुर्खियों में है.

मधुरिमा तुली मधुरिमा तुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए में इस बार ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शो में आए दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह नच बलिए 9 के ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो शुरुआत से सुर्खियों में बने हुए हैं. नच बलिए 9 का नाम जब भी लिया जाएगा, मधुरिमा और विशाल का नाम सबसे ऊपर होगा. अपनी लड़ाइयों और नोक-झोंक के चलते मधुरिमा और विशाल नच बलिए के सबसे चर्चित कपल बन गए हैं.

Advertisement

अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एक बार फिर मधुरिमा में का नाम सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह विशाल संग लड़ाई नहीं, बल्कि डांस है. Iwmbuzz में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मधुरिमा परफॉर्मेंस देते समय कुछ डांस स्टेप्स भूल जाएंगी. इसके बाद वो बैकस्टेज चली जाती हैं.

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मधुरिमा की इस हरकत पर शो के जज अहमद खान से काफी नाराज हो जाते हैं. हालांकि, वो दोनों को परफॉर्म करने का मौका तो देते हैं, लेकिन मार्क्स देने से मना कर देते हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले रिहर्सल के दौरान मधुरिमा और विशाल की काफी लड़ाई हो गई थी. गुस्से में विशाल ने मधुरिमा को गालियां भी दीं और उन्हें कुर्सी पर से धक्का भी दिया. लेकिन लड़ाई के कुछ समय बाद विशाल ने मैसेज करके मधुरिमा से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी.

Advertisement

ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि मधुरिमा और विशाल के बीच बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया था कि लड़ाई करते हुए विशाल को चोट आई थी और उनके खून निकलने लगा था. इस बारें में जब इंटरव्यू के दौरान मधुरिमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. अगर उनके सच में खून निकला है तो फिर मुझे धक्का देते समय उन्हें चोट लग गई होगी. मैं बस उसको थप्पड़ मार सकती हूं या फिर उसकी शर्ट का कॉलर खींच सकती हूं. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement