Advertisement

क्या नच बलिए 9 में मधुरिमा तुली संग डांस का जलवा नहीं बिखेरेंगे विशाल?

सीरियल चंद्रकांता फेम एक्टर विशाल आदित्य सिंह नच बलिए 9 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. इस शो के 9वें सीजन का कांसेप्ट पहले से बिल्कुल अलग है और इस बार आप प्रतियोगियों को अपने एक्स के साथ भी देखेंगे. ऐसे में खबर है कि विशाल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ नच बलिए 9 का हिस्सा बनेंगे.

एक्टर विशाल आदित्य सिंह एक्टर विशाल आदित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

सीरियल चंद्रकांता फेम एक्टर विशाल आदित्य सिंह नच बलिए 9 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. इस शो के 9वें सीजन का कॉन्सेप्ट पहले से बिल्कुल अलग है और इस बार प्रतियोगी अपने एक्स के साथ नजर आएंगे. ऐसे में खबर है कि विशाल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ नच बलिए 9 का हिस्सा बनेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए विशाल ने बताया कई कैसे शुरुआत में उन्हें अपनी एक्स के साथ दोबारा काम करने में हिचकिचाहट हो रही थी. उन्होंने कहा, 'मैं रिलेशनशिप के मामले में एक इमोशनल इंसान हूं. मैं 23 साल की उम्र में मुंबई आया था और तभी मैंने रिश्तों में रहना शुरू किया था और मेरी एक गर्लफ्रेंड भी थी. मैं नहीं चाहता था कि कोई मेरे और मेरी एक्स के बारे में पब्लिक प्लेटफार्म पर कुछ भी बुरा कहे. मैं इन सब बातों से बचना चाहता था.'

Advertisement

विशाल ने बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें उनकी एक्स के साथ शो में हिस्सा लेने के लिए मनाया था. उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्तों ने कहा ऐसे बहुत से एक्स कपल हैं जो जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर एक दूसरे के साथ काम करते हैं तो मुझे भी कोशिश करनी चाहिए.' इसके अलावा विशाल के शो में हिस्सा लेने का एक और कारण है जनता से जुड़े रहना. उन्होंने कहा, 'ये मेरा जनता के लिए प्यार है जो मैं इस शो में हिस्सा ले रहा हूं और ये मेरा पहला रियलिटी शो है.'

हालांकि जब विशाल से पूछा गया कि क्या वे शो पर अपने सीरियल चंद्रकांता की को-स्टार मधुरिमा तुली के साथ नजर आएंगे तो उन्होंने झट से जवाब दिया, 'मैं मधुरिमा के साथ शो में नहीं हूं. वो मेरी पार्टनर नहीं हैं.'

Advertisement

बता दें कि खबर है कि विशाल और मधुरिमा नच बलिए 9 में साथ आ रहे हैं. इस शो की शूटिंग भी चल रही है. कुछ दिनों पहले सेट्स पर इन दोनों की लड़ाई होने की खबरें भी आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement