Advertisement

FilmWrap: कलंक ट्रेलर रिलीज, मोदी बायोपिक पर नगमा-विवेक की टक्कर

बुधवार को करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म कलंक का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया. जानिए मनोरंजन जगत में दिन भर और क्या कुछ हुआ खास.

कलंक का पोस्टर कलंक का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

बुधवार को करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म कलंक का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया. जानिए मनोरंजन जगत में दिन भर और क्या कुछ हुआ खास.

Kalank Trailer: प्यार, लालसा और उलझे रिश्तों की कहानी है करण जौहर की फिल्म

मल्टीस्टारर ड्रामा कलंक का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अभिषेक वर्मन ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और साोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी प्यार, लालसा और उलझे रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

Advertisement

कलंक: जब आलिया भट्ट ने सुधारी शाहरुख खान से जुड़ी वरुण धवन की ये गलती

करण जौहर की फिल्म कलंक का ट्रेलर बुधवार दोपहर रिलीज किया गया. मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वरुण धवन ने अपनी फिल्म के टीजर वीडियो को लेकर शाहरुख खान के रिएक्शन की जानकारी दी. हालांकि जानकारी देते हुए वरुण धवन एक गलती कर गए, जिसे आलिया भट्ट ने तुरंत सुधार दिया. लेकिन वहां मौजूद लोगों के लिए इतना काफी था. लोग हंस पड़े.

लोगों को पसंद नहीं आया कलंक का ट्रेलर, फिल्म को बताया भंसाली की नकल

आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर वीडियो को दमदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन ट्रेलर के मामले में ऐसा बिलकुल भी नजर नहीं आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. ट्रेलर पर पॉजिटिव की बजाय निगेटिव रिएक्शन ज्यादा आ रहे हैं. यूजर्स ने फिल्म को संजय लीला भंसाली की फिल्मों की कॉपी बताया है.

Advertisement

क्या PM नरेंद्र मोदी बना रही है राजनीतिक माहौल? व‍िवेक का जवाब दिलचस्प

इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की जबरदस्त चर्चा है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इसी शुक्रवार पांच अप्रैल को ये फिल्म रिलीज की जाएंगी. इससे पहले दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर समेत कुछ और फिल्मों के कंटेंट को लेकर आरोप लगे कि इनका मकसद बीजेपी को लोकसभा चुनाव के दौरान फायदा पहुंचाना है.

प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम

'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन इस साल जनवरी में मां बनी थीं. इन दिनों वे मैटरनिटी लीव पर हैं और अपने बेटे मिरान के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. बेटे के साथ समय बिताने के अलावा सौम्या टंडन पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट कम करने में जुटी हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि महज तीन महीने में सौम्या ने काफी वजन घटा लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement