Advertisement

अमिताभ बच्चन की गुलाबो सिताबो पर पुलिस का फनी मीम, लोगों को दिया ये संदेश

अब ओटीपी फ्रॉड को रोकने के लिए नागपुर पुलिस ने अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो का सहारा लिया है. उन्होंने एक फनी मीम के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दे दिया है.

गुलाबो सिताबो पोस्टर गुलाबो सिताबो पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

कोरोना महामारी के बीच देश की पुलिस काफी क्रिएटिव हो गई है. लोगों को जरूरी संदेश तो अभी भी दिए जा रहे हैं, लेकिन मजेदार अंदाज में. अब उन्हें बिना डराए, बड़े ही आसान शब्दों में जरूरी बातें समझाई जा रही हैं. इस कड़ी में नागपुर पुलिस सबसे आगे दिखाई देती है जिसने कई मौकों पर लोगों को अपनी क्रिएटिविटी से इंप्रेस किया है.

Advertisement

नागपुर पुलिस ने शेयर किया मीम

अब ओटीपी फ्रॉड को रोकने के लिए नागपुर पुलिस ने अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो का सहारा लिया है. उन्होंने एक फनी मीम के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दे दिया है. नागपुर पुलिस लिखती हैं- आपको बड़ी-बड़ी हवेली और जायदाद को लेकर लालच जरूर आ सकता है, लेकिन जब भी आप से आपके ओटीपी के बारे में पूछा जाए तो आप ये कह दें.

अब यहीं पर देखने को मिला है मजेदार ट्विस्ट. पुलिस ने गुलाबो सिताबो में अमिताभ के डायलॉग के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दिया है. मीम में लिखा है- कुछ कह नहीं सकते. अब इस समय ये मीम जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. ये मीम इतना पसंद किया जा रहा है कि गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर शूजित सरकार भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं. पुलिस की इस पहल की तारीफ करते हुए वो ट्वीट करते हैं- बिल्कुल सही..वाह.

Advertisement

सुर्खियों में रही है नागपुर पुलिस

सोशल मीडिया पर लोग भी नागपुर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हर कोई पुलिस की इस अनोखी पहल से इंप्रेस नजर आ रहा है.

सोनाक्षी सिन्हा ने छोड़ा ट्विटर, लिखा- आग लगे बस्ती में

सोनू निगम से सहमत मोनाली ठाकुर, बोलीं- इंडस्ट्री चींटी की तरह टैलेंट को पीस देती है

वैसे इससे पहले भी नागपुर पुलिस की अनोखी पहल सुर्खियों में रही हैं. कुछ समय पहले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का सहारा लिया था. वो मीम लंबे समय तक वयारल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement