
गर्मी के मौसम में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं और सभी राजनीतिक पार्टियों में घमासान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां पीएम मोदी को हरसंभव घेरने का प्रयास कर रहे हैं वही पीएम मोदी भी अपने ह्यूमर से चीज़ों को हल्का करने की कोशिश में है. हाल ही में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब एक टीवी चैनल पर राहुल गांधी के गंभीर आरोपों को लेकर पीएम मोदी ने एवेंजर्स एंड गेम का रेफरेंस दे डाला और मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया.
गौरतलब है कि इस शो में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गरीब लोगों की जमीन को एक व्यापारी को 45 हजार करोड़ में बेच दिया है. नरेंद्र मोदी ने इस आंकड़ें का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि इन दिनों मैंने सुना है कि कोई एवेंजर्स फिल्म चल रही है और मैंने सुना है कि इस फिल्म में भिन्न-भिन्न ग्रहों के लोग उसमें शामिल होते हैं. हो सकता है कि एवेंजर्स का स्क्रिप्टराइटर होगा, उसने जब दुनिया के, ब्रहांड के, सभी का साइज क्या है, वो आंकड़ा उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट के लिए तैयार किया होगा और वही आंकड़ा लाकर वो शख़्स इनकी (राहुल गांधी) टोली में आ गया होगा.
एंडगेम भारत में तीन दिन के अंदर हिंदी या अंग्रेजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. माना जा रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के तौर पर भी अपना नाम दर्ज करा सकती है.