Advertisement

हॉरर फिल्म अमावस से पर्दे पर लौटेंगी नरगिस फाखरी, बदली र‍िलीज डेट

रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी फरवरी में अपनी हॉरर फिल्म 'अमावस' से दर्शकों के बीच दस्तक देंगी. पहले ये फिल्म जनवरी में र‍िलीज होनी थी.

नरगिस फाखरी की 'अमावस' का पोस्टर नरगिस फाखरी की 'अमावस' का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी भले ही फिल्मों से नदारद हों, लेकिन उन्होंने फिल्में छोड़ी नहीं हैं. वे फरवरी में अपनी हॉरर फिल्म 'अमावस' से दर्शकों के बीच दस्तक देंगी. पहले यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज में यह देरी विजुअल इफेक्ट और पोस्ट प्रोडक्शन से संबंधित कार्य की वजह से हो रही है.

Advertisement

फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल ने एक बयान में कहा, "हम टॉप क्लास वीएफएक्स को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें थोड़ा समय लगता है. हम जल्दबाजी में फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते और हम फिल्म को शीर्ष स्तर का बनाना चाहते हैं."

इससे पहले पटेल कुछ टीवी श्रंखला के अलावा 'रागिनी एमएमएस 2', '1920 इविल' और 'अलोन' जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 'अमावस' एक हॉरर फिल्म है. इसमें सचिन जोशी, विवान भटेना, नवनीत कौर ढिलौं, मोना सिंह और अली असगर मुख्य भूमिका में होंगे.

बता दें कि नरगिस फिल्म राॅकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement