Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू, मैं डिप्रेशन में चला गया था

Navjot siddhu was very sad when kapil sharma show was shut down कपिल की वापसी को लेकर सिद्धू ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि जब तेरा (कपिल) शो बंद हो गया था तो मैं गुमसुम सा रहता था, वैसे ही जैसे लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं.

कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

कपिल शर्मा शो टीआरपी रेटिंग्स में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है. इस बार शो में फिल्म 'टोटल धमाल' की स्टार कास्ट ने शिरकत की. इस शो में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और डायरेक्टर इंद्र कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सबसे पहले शो पर अजय देवगन पहुंचे. शो के दौरान कपिल शर्मा ने अजय देवगन से उनके मशहूर गाने अत्ता माझी सटकेली के बारे में पूछा. कपिल ने पूछा कि 'इससे पहले आपका दिमाग कब खराब हुआ था.' अजय ने कहा कि 'जब तूने अपना शो बंद किया था तो मेरा दिमाग खराब हो गया था. मैं आखिरी बार जब तुझसे मिला था तो मैंने तुझे कहा भी था कि इतने शानदार टैलेंट को खराब मत कर और अब तू वापस आ गया है तो मैं काफी खुश हूं.'

Advertisement

कपिल की वापसी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, 'जब तेरा शो बंद हो गया था तो मैं गुमसुम सा रहता था, वैसे ही जैसे लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं. मैं अक्सर उस दौरान एक ही गाना गुनगुनाता रहता था. 'इंतेहा हो गई इंतज़ार की.' इस पर कपिल ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि 'क्या आपकी पत्नी आपसे नहीं पूछती थी कि किसकी याद में तुम इतना दीवाने हो रहे हो ?' इस पर नवजोत सिद्धू ने अपने परंपरागत अंदाज में जोरदार ठहाका लगाया.

गौरतलब है कि पुलवामा हमले में विवादित बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को दि कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है. सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली है. सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, 'क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए.' दि कपिल शर्मा शो से हटने के बाद भी सिद्धू के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया है और उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement