Advertisement

कपिल के शो में सिद्धू बोले- यदि माधुरी दीक्ष‍ित राजनीति में आए जाएं तो...

पूर्व क्रिकेटर, नेता और टीवी पर्सनैलिटी नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता द‍िखा द‍िया गया है. जानिए कपिल शर्मा शो में शनिवार को उन्होंने गेस्ट माधुरी दीक्ष‍ित के बारे में क्या कहा.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

पूर्व क्रिकेटर, नेता और टीवी पर्सनैलिटी नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो से बाहर होने के बाद शो से हटा द‍िया गया है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने अपने बयान में कहा- ''क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?'' उनके इस बयान का काफी विरोध रहा है. शनिवार के एपिसोड में जरूर सिद्धू दिखाई दिए. शो में अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल की स्टार कास्ट ने शिरकत की.

Advertisement

इस दौरान सिद्धू ने धक धक गर्ल माधुरी दीक्ष‍ित का स्वागत अलग तरह से किया. उन्होंने अपनी शायरी में माधुरी के लिए कहा- "जब बात होगी डांस की सबसे पहले आपका नाम आएगा,  आपकी खूबसूरती देखकर चांद भी शरमा जाएगा, गर आप राजनीति में आ जाएं तो सारा विपक्ष आपके पक्ष में आ जाए." इस पर कपिल ने सिद्धू से कहा- आप चुनाव से पहले राजनीति की बात कर रहे हैं. मौका देखकर चौका मार रहे हैं.

इस दौरान कभी परदे की हिट जोड़ी रही अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित का सुपर डांस भी देखने को मि‍ला. बता दें कि माधुरी का गाना एक दो तीन काफी हिट हुआ था. ये गाना फिल्म तेजाब का था. जिसमें माधुरी के कैरेक्टर का नाम मोहिनी था. जब फिल्म तेजाब हिट हो गई तो फैन्स माधुरी से ऑटोग्राफ मांगते थे, तब वे अपने नाम की जगह सिर्फ M लिखती थी, लोग समझते थे मोहिनी, लेकिन वे अपना नाम माधुरी ल‍िखती थीं.

Advertisement

अब शो में दिखेंगी अर्चना पूरन सिंह? 

अब इस शो में सिद्धू की जगह चर्चित कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह लेंगी. यह दूसरी बार है जब सिद्धू को अर्चना इस शो में रिप्लेस कर रही हैं. इससे पहले 2017 में अर्चना ने कपिल शर्मा के शो में सिद्धू को रिप्लेस किया था. सिद्धू ने इस पर आपत्त‍ि भी जताई थी. इसके चलते कुछ समय तक कपिल शर्मा से उनके रिश्ते खराब रहे. इस साल वे फिर एक बार कपिल शर्मा के शो में लौटे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना पूरन सिंह इस बात की पुष्ट‍ि कर चुकी हैं कि उन्होंने कपिल के शो के दो एपिसोड 9 और 13 फरवरी को शूट किए हैं. लेकिन उन्होंने सिद्धू को टेम्परेरी रिप्लेस किया है, क्योंकि सिद्धू इस दौरान कहीं और बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement