Advertisement

'मुन्ना माइकल' के लिए टाइगर श्रॉफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीख रहे हैं डांस के गुर

'मुन्ना माइकल' के लिए नवाजुद्दीन ने टाइगर श्रॉफ से सीखे डांस के गुर.

टाइगर श्रॉफ और  नवाजुद्दीन टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेहतरीन एक्टिंग तो आपने बहुत सी फिल्मों में देखी होगी, लेकिन आपको पता है इन दिनों नवाजुद्दीन डांस के गुर भी सीख रहे हैं. और इस डांस ट्रेनिंग में उनके गुरु हैं टाइगर श्रॉफ. इनदिनों टाइगर, नवाज को डांस और कोरियोग्राफी में मदद करते नजर आ रहे हैं. दरअसल नवाजुद्दीन अगली फिल्म 'मुन्ना माइकल' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे.

Advertisement

नवाजुद्दीन ने कहा, 'टाइगर बहुत ही बढ़िया डांसर है ,मैं थोड़ा-थोड़ा करके सीख रहा हूं. डांस के बारे में मेरे मन में हमेशा से एक ब्लॉक रहा है इसि‍लिए मेरे शरीर को इसकी आदत नहीं है. टाइगर की बात करूं तो वह बहुत ही शांत दिमाग के हैं, हम दोनों की बॉन्‍डिंग भी अच्छी है और उनकी एक बात भी अच्छी है कि वह अपने काम से काम रखत हैं. वह उन सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक है जिनके साथ मैंने काम किया है.

ऐसा नहीं है कि नवाजुद्दीन पहली बार किसी फिल्म में थि‍रकते नजर आएंगे वैसे नवाजुद्दीन इससे पहले फिल्म 'फ्रीकी अली' के एक गाने में जमकर डांस कर चुके हैं. अब वह मुन्ना माइकल में थि‍रकते नजर आएंगे.

इरॉस इंटरनेशनल और विक्की रजानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निधि अग्रवाल अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 7 जुलाई 2017 को रिलीज होगी. इस फिल्म को साबिर खान डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले टाइगर के साथ 'हीरोपंथी' और 'बागी' फिल्में डायरेक्ट की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement