Advertisement

FIRST LOOK: CANNES में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मंटो' का पोस्टर रिलीज

कान फिल्म फेस्ट‍िवल में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लुक का जलवा चला तो दूसरी तरफ इस एक्टर ने भी अपनी एक्टि‍ंग का दम दिखाया...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

कान फिल्म फेस्ट‍िवल में जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज दीपिका, सोनम और ऐश्वर्या के लुक और ड्रेसेज की चर्चा चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ नंदिता दास के डायरेक्शन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'मंटो' की बातें भी खबरों में है. इस फिल्म का पहला पोस्टर कान में रिलीज किया गया है.

न मेकअप, न कपड़े, जब CANNES में थीं शबाना तो सिर्फ काम के चर्चे

Advertisement

बता दें कि फिल्म राइटर 'मंटो' सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मंटो के किरदार को एक्टर नवाजुद्दीन निभाते नजर आएंगे. इससे पहले नंदिता दास 'मंटो' के कई लुक्स को फेसबुक पर शेयर कर चुकी हैं. इस फिल्म के फर्स्ट लुक के रिलीज की जानकारी भी फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई. ट्वीट में लिखा है कि अगर आप ये कहानियां सहन नहीं कर सकते तो ये इसलिए है क्योंकि हम असहनीय वक्त में रहते हैं.

'हरामखोर' जैसी फिल्मों ने मेरे अंदर के कलाकार को जिंदा रखा: नवाजुद्दीन

फिल्म का इसका पोस्टर काफी शानदार लग रहा है और इस पोस्टर में नवाज एकदम मंटो की कॉपी लग रहे हैं.

Cannes 2017: बेटी के साथ कान पहुंची ऐश्वर्या, हुआ जोरदार स्वागत

फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. इस फिल्म पर नवाज का कहना है कि मुझे लगता है कि ये फिल्म लोगों को सच बोलने के लिए प्रेरित करेगी. फिल्म में रसिका दुग्गल मंटो की पत्नी का किरदार निभाते नजर आएंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement