Advertisement

लॉकडाउन में ईद मनाने नहीं बल्कि अपनी मां की वजह से गांव पहुंचे नवाज

माना जा रहा था कि नवाजुद्दीन ईद का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव गए हैं लेकिन उनके भाई ने ट्वीट के सहारे साफ किया है कि उन्होंने आखिर लॉकडाउन के बीच गांव जाने का फैसला क्यों लिया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते स्टार्स से लेकर आम लोग घर में ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार हाल ही में मुंबई से उत्तर प्रदेश अपने गांव बुढाना पहुंचे हैं. माना जा रहा था कि नवाज ईद का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव गए हैं लेकिन उनके भाई ने ट्वीट के सहारे साफ किया है कि उन्होंने आखिर लॉकडाउन के बीच गांव जाने का फैसला क्यों लिया.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी मम्मी काफी बीमार थींं इसलिए वह गांव गए हैं, ईद मनाने के लिए नहीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, हाल ही हमारी बहन का कैंसर से निधन होने के बाद, हमारी 71 वर्षीय मां की तबीयत काफी खराब है. इसलिए नवाजुद्दीन को मां के पास बुढाना जाना पड़ा, ईद मनाने के लिए नहीं.'

इस ट्वीट में उन्होंने एक दस्तावेज भी अटैच किया जिसमें देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन ने मुंबई पुलिस से परमिशन लेने के बाद ही अपनी पर्सनल गाड़ी से अपने गांव तक की यात्रा की है. नवाज ने भी ट्वीट किया था कि मुंबई से उत्तर प्रदेश तक का सफर तय करने के कारण उन्हें और उनके परिवार को 14 दिन के लिए अपने होमटाउन में क्वारनटीन किया गया है और उन्होंने राज्य सरकार की सभी गाइडलाइन्स का पालन किया है.

Advertisement

नवाज की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते शुक्रवार को परिवार के साथ पुश्तैनी गांव पहुंचे जहां उनका पूरा चेकअप भी किया गया. नवाजुद्दीन और उनके साथ आए बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन की हाल ही में फिल्म 'घूमकेतू' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे लेकर एक्टर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में नवाज पहली बार अनुराग कश्यप के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 22 मई को जी5 पर रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement