Advertisement

इंतजार ख़त्म: इसी साल नेटफ्लिक्स के सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन, खुलेंगे सारे रहस्य

Saif Ali Khan and Nawazuddin Siddiqui starrer Sacred Games 2  दिसंबर 2018 के पहले हफ्ते में अनुराग कश्यप ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर नेटफ्लिक्स के लिए शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर साझा की थी.

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान स्टारर नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल वेब सीरीज "सैक्रेड गेम्स" ने भारत में तहलका मचा दिया था. इसका पहला सीजन काफी पॉपुलर हुआ. एक्टर्स के काम की जमकर तारीफ़ हुई. सीरीज के कई किरदार और संवाद अभी तक लोगों की जुबान पर चढ़े हैं. दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा था.

पिछले दिनों सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने की रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं. सेट से सैफ के लुक की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. अब सूत्रों के हवाले से tellychakkar ने बताया है कि इसी साल जून या जुलाई में नेटफ्लिक्स सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन लॉन्च करेगा. सीरीज के निर्माण का कार्य जोरों पर है.

Advertisement

हालांकि अभी तक सीजन 2 की रिलीज को लेकर न तो नेटफ्लिक्स की ओर से और न ही इसमें काम करने वाले कलाकारों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

हां, पिछले साल सितंबर में नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीजन के निर्माण की अनाउंसमेंट जरूर की थी.

एक महीने पहले अनुराग ने भी साझा की थी तस्वीर

दिसंबर 2018 के पहले हफ्ते में अनुराग कश्यप ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर नेटफ्लिक्स के लिए शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "Watching Netflix in between shooting for Netflix." तस्वीर में सैक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ रहे थे. ये सीजन 2 की शूटिंग के दौरान की ही तस्वीर थी.

दूसरे सीजन में मिलेंगे कई सवालों के जवाब

Advertisement

सीरीज के पहले सीजन ने लोगों के जेहन में कई सवाल खड़े किए थे. माना जा रहा है कि दूसरे सीजन में दर्शकों को तमाम जवाब मिलेंगे और रहस्य पर्दाफ़ाश होंगे. बताते चलें कि क्राइम थ्रिलर सैक्रेड गेम्स की कहानी इसी नाम से छपे विक्रम चंद्रा के मशहूर उपन्यास पर आधारित है. पहले सीजन का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था. मीटू विवाद की वजह से दूसरे सीजन को लेकर उहापोह की स्थिति है.

क्राइम सीरीज को भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी पसंद किया गया था. पहले सीजन में सैफ और नवाज के आलावा राधिका आप्टे, कुबरा सैत, जितेंद्र जोशी, नीरज कबी और पंकज त्रिपाठी प्रमुख किरदारों में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement