Advertisement

मुस्लिमों और यूपी के लोगों के खिलाफ बोलने वाले ठाकरे का रोल क्यों चुना, नवाज ने दिया ये जवाब

Nawazuddin Siddiqui talks about the controversial image of bal sahab thackeray नवाज ने कहा कि जिस दौरान महाराष्ट्र में मिलें बंद हो रही थीं, उस दौरान कई हज़ार मराठी लोग बेरोज़गार हो गए थे. सब शटडाउन हो गया था. उस दौरान बाला साहेब ने मराठियों के दुख-दर्द को समझा.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की ज़िंदगी पर बनी फिल्म में नवाज को अपने रोल के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. कमर्शियल और ऑफबीट फिल्मों में बैलेंस बनाकर चलने वाले नवाज की पिछली फिल्म मंटो ने खास प्रदर्शन नहीं किया हालांकि कई क्रिटिक्स ने इस फिल्म की तारीफ की थी. बाल ठाकरे जहां मराठी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे वही अपने बयानों के चलते काफी विवादित भी रहे. इसी विवादित छवि के बारे में नवाज ने बातचीत की.

Advertisement

वेबसाइट फिल्म कंपैनियन के साथ इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि बाल ठाकरे उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ बोलते थे और मुस्लिमों के खिलाफ बोलते थे और आप उत्तर प्रदेश के मुस्लिम एक्टर हैं तो इस रोल पर आपकी प्रतिक्रिया क्या थी? इस पर नवाज़ ने कहा कि 'इस बात को ऐसे भी तो देखा जा सकता है कि उन लोगों ने मेरे जैसे एक्टर को कास्ट किया है, इसके लिए आपको उन लोगों की तारीफ करनी चाहिए.'

जब नवाज़ से पूछा गया कि 'क्या एक एक्टर के तौर पर आपने इस रोल को किसी कैटेगरी में डाला या आपकी कोई विचारधारा ही नहीं है? इस पर नवाज़ ने कहा कि 'मेरी कोई विचारधारा नहीं है. न ही मेरी कोई फिलोसॉफी है. मैं अगले जन्म में अपने लिए कोई न कोई विचारधारा ढूंढ लूंगा लेकिन इस जन्म में मैं सिर्फ आर्टिस्ट रहना चाहता हूं.' नवाज ने कहा कि 'जिस दौरान महाराष्ट्र में मिलें बंद हो रही थीं, उस दौरान कई हज़ार मराठी लोग बेरोज़गार हो गए थे. सब शटडाउन हो गया था. उस दौरान बाला साहेब ने मराठियों के दुख-दर्द को समझते हुए अपना सारा जीवन मराठियों की ज़िंदगी की बेहतरी के लिए लगा दिया था तो बालासाहेब के इस विचार के बारे में भी तो लोगों को सोचना चाहिए. ये जरूर है कि उनकी छवि विवादास्पद रही है.' गौरतलब है कि नवाजुद्दीन की फिल्म ठाकरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों के अंदर ही लगभग 14 करोड़ की कमाई कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement