Advertisement

ठाकरे का वो सीन जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए था सबसे मुश्किल

Nawaz talks about the most difficult scene in thackrey नवाजुद्दीन ने बताया है कि बाल ठाकरे पर उनके तीखे भाषणों के लिए कई मुकदमे दायर हुए, लेकिन वे किसी से डरते नहीं थे. उन्हें जनता से जो बात कहनी होती थी, बिना लागलपेट के कहते थे

नवाजुद्दीन सिद्दीकी  (Photo : मूवी ट्रेलर से) नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo : मूवी ट्रेलर से)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म "ठाकरे" को लेकर चर्चा में हैं. शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित भी हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि ठाकरे का रोल उनके 25 साल के करियर में किए गए संघर्ष का फल है. नवाज इससे पहले भी दशरथ मांझी के जीवन पर "मांझी द माउंटेन मैन" और मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर "मंटो" जैसी बायोपिक फ़िल्में कर चुके हैं.

Advertisement

ठाकरे बायोपिक में काम करने और सबसे मुश्किल सीन को लेकर नवाज ने एक इंटरव्यू में बात की. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, "ठाकरे पर उनके तीखे भाषणों के लिए कई मुकदमे हुए. उन पर जब एक कोर्ट केस हुआ था तो वो सीन करना मेरे लिए चुनौती थी. यह सीन मिनटों का एट-ए-स्ट्रेच है जिसे एक ही वक्त में शूट करना था, लेकिन स्क्रीन पर इसे टुकड़ों में दिखाया जाएगा. ये सीन मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था."

बाल ठाकरे के किरदार के लिए नवाज ने खास तैयारी की. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ठाकरे के 40, 50, 60 और 70 के दशक के लुक्स को दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप तकनीक का सहारा लिया गया. नवाजुद्दीन के चेहरे को ठाकरे जैसा बनाने के लिए डेढ़ घंटे का वक्त लगता था. उन्होंने ठाकरे के बारे में काफी रिसर्च किया और उनके कई भाषण और वीडियो देखे.

Advertisement

ठाकरे देशभर में इस शुक्रवार रिलीज हो रही है. मुंबई में सुबह का भी शो रखा गया है. आईमैक्स वडाला ने फिल्म का पहला शो सुबह 4.15 बजे रखा है. ये पहली बार होगा जब किसी हिंदी फिल्म का शो इतनी सुबह रखा जा रहा है. इस फिल्म में अमृता राव भी अहम किरदार में नज़र आएंगी. उन्होंने ठाकरे की पत्नी का किरदार निभाया है.

ठाकरे का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. ये फिल्म दो भाषाओं, मराठी और हिंदी बनी है. फिल्म में बाला साहेब ठाकरे के एक कार्टूनिस्ट से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement