Advertisement

नवाजुद्दीन को खेती का शौक, गांव दूर तो मुंबई के पास खरीद रहे जमीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को है खेती का शौक. गांव दूर होने की वजह से खेती करने के लिए अब मुंबई से सटे कसारा में खरीदेंगे जमीन. अगले महीने से खेती शुरू करने का है नवाज का प्लान, भाई शमस सिद्दीकी ने बताया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कसारा में जमीन खरीद रहे हैं. वहां जाकर वह खेती करेंगे. उनके भाई शमस सिद्दीकी ने यह बात कही है.

नवाजुद्दीन को उत्तर प्रदेश स्थित अपने होमटाउन बुढ़ाना में जाकर खेती करना पसंद है. वह किसानों को खेती से संबंधित नई तकनीकी जानकारी देने का इरादा भी रखते हैं.

फिल्मों में आने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कर चुके हैं मिस इंडिया को डेट

Advertisement

नवाजुद्दीन के भाई शमस ने इस बारे में दिए गए इंटरव्यू में कहा, हम कसारा में जमीन की तलाश कर रहे हैं. नवाज भाई के व्यस्त शड्यूल के चलते उनके लिए बुढ़ाना जाकर खेती करना मुश्किल हो गया है. कसारा में जिन जमीनों को खरीदने के लिए पंसद किया गया है, वे नदी के पास हैं.'

बता दें कसारा महाराष्ट्र का एक कस्बा है. नवाज का प्लान अगले महीने से खेती की जमीन खरीदकर उस पर खेती करने का है.

नवाजुद्दीन के पास चाहे आज बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, सफल एक्टर होने के बावजूद आज भी उन्हें जब भी भुरसत के पल मिलते हैं वह अपने गांव जाकर अपने खेतों में काम करते हैं. नवाज ने इंस्टाग्राम पर खुद इस बात की जानकारी इस तस्वीर को शेयर करके दी थी. इस फोटो में नवाज खेत में फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं.

नवाज देश में किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर भी आवाज उठा चुके हैं. उन्होंने 'सीड द राइज' अभि‍यान के चलते एक वीडियो भी शेयर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement