Advertisement

जब नवाजुद्दीन ने किया था पेड़ का रोल, मनोज बाजपेयी बने रीछ

Nawazuddin Siddiqui unknow secret of life नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अदाकारी की तालीम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ली है.

नवाजुद्दीन स‍िद्दकी PHOTO: इंस्टाग्राम नवाजुद्दीन स‍िद्दकी PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अदाकारी की तालीम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में ली है. अपने फ‍िल्मी कर‍ियर में नवाज ने छोटे रोल से लेकर एड शूट और कई बार तो सी ग्रेड फिल्म में भी काम किया. लेकिन नवाज के लिए पेड़ बनना सबसे अजीब रोल रहा. इस किस्से का खुलासा रविवार रात नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो पर किया.

Advertisement

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने कप‍िल के शो में अमृता राव के साथ श‍िरकत की. शो में ठाकरे फिल्म का प्रामोशन करने पहुंचे नवाज ने बताया कि यह किस्सा 1990 का है. उन्होंने कहा, 'मैं एक प्ले कर रहा था, उसमें मुझे पेड़ बनने का रोल द‍िया गया. मेरे साथ मनोज बाजपेयी भी थे, उन्हें रीछ का रोल मिला था. वो प्ले के दौरान मेरे पास आते थे और मुझे खुजली करते थे. यह काफी मजेदार और अनोखा रोल था.'

नवाज ने शो के दौरान अपने संघर्ष के द‍िनों को याद करते कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि एक बार तो मैंने धन‍िया भी बेचा है. शुरुआत में पैसे होते नहीं थे. एक दोस्त ने कहा, 100 के 200 करने हैं. मैंने सुनकर ही हां बोल दी. दोनों ने 100-100 रुपये मिलाये, धन‍िया खरीदा. फिर दादर के पास सब्जी मंडी में लगे 10-10 की गड्डी बेचने लगे. लेकिन सबसे मजेदार बात ये थी कि हमारे धन‍िये की एक भी गड्डी नहीं ब‍िकी. शाम को पूरा धनिया काली पड़ गया और हम उसे लेकर दुकानदार के पास वापस लौटे. दुकानदार से कहा, कैसा धन‍िया दिया था, देखो सब खराब हो गया. तब उसने कहा, इसपर पानी डाले थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement