Advertisement

सिर पर लाल कपड़ा बांधे और हाथ में चाकू लिए दिखे नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर बार अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंका देते हैं. हाल में रिलीज हुई दिवंगत राजनेता बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में  नवाज ने अपनी अदाकारी से सभी दिल जीत लिया. एक बार फिर वह एक नई फिल्म में नए लुक के साथ नजर आएंगे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर बार अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंका देते हैं. हाल में रिलीज हुई दिवंगत राजनेता बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में  नवाज ने अपनी अदाकारी से सभी दिल जीत लिया. एक बार फिर वह एक नई फिल्म में नए लुक के साथ नजर आएंगे. हालांकि, इस फिल्म का नाम क्या है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.  एक तस्वीर सामने आई है जिसमें नवाजुद्दीन नए लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने माथे पर लाल रंग का कपड़ा बांधा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने अपने दोनों हाथों से एक चाकू को पकड़ा हुआ है. उनकी आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो यह उनकी अपकमिंग फिल्म हो सकती है. जिसे उनके परिवार में से कोई डायरेक्ट कर सकता है. हाल में खबर आई थी नवाज के भाई शमास नवाब सिद्दीकी बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'बोले चूड़िया'. इसमें नवाज मुख्य किरदार निभा सकते है. इसके अलावा श्रद्धा कपूर को उनके अपोजिट कास्ट किया जाएगा. हालांकि, अभी तक श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए अपनी हामी नहीं भरी है.

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में फीमेल लीड के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया था. मेकर्स ने फिल्म की कहानी सुनाई थी जो श्रद्धा को काफी पसंद आई थी. लेकिन उन्होंने अभी तक फिल्म को साइन नहीं किया है क्योंकि वह कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. शमास ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार को एक इंटरव्यू में बताया था- ''मैं बहुत खुश हूं कि नवाज भाई ने इस प्रोजेक्ट को पसंद किया और अपनी हामी दी है. इस प्रोजेक्ट पर मैं एक  साल से काम कर रहा था. बोले चूड़िया एक रोमांटिक फिल्म होगी. इसकी शूटिंग हमारे होम टाउन बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) में होगी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement