Advertisement

नवाजुद्दीन की बहन 7 साल से लड़ रहीं कैंसर से, इस तरह दिखाई हिम्मत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनकी बहन किस तरह से पिछले 7 सालों से कैंसर का मुकाबला कर रही है.

अपनी बहन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बहन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

हाल ही में आई अपनी फिल्म मंटो में शानदार अभिनय के कारण प्रशंसा पाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक भावुक करने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ब्रेस्ट कैंसर की एडवांस स्टेज पर थीं. वे पिछले सात सालों से पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं.

नवाज ने लिखा है- "मेरी बहन को 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था, लेकिन यह उसकी इच्छा शक्त‍ि और हिम्मत थी कि वह सभी मुश्क‍िलों के बीच खड़ी रही. वह 25 साल की हो गई है और अभी भी लड़ रही है."

Advertisement

नवाजुद्दीन ने उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनकी बहन को हर कदम पर प्रोत्साहित किया. नवाज ने अपनी बहन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की.  नवाजुद्दीन मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में जन्मे हैं. उनके पिता किसान हैं. नवाज आठ भाई-बहनों के बीच पले-बढ़े हैं.

बता दें कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के शरीर में भी ब्रेस्ट कैंसर की कोश‍िकाएं पाई गई थीं, हालांकि यह अभी जीरो स्टेज पर थी. सही समय पर इलाज होने से ये इस बीमारी से बच सकीं. आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी जानकारी दी थीं.

ताहिरा ने लिखा, "मुझे राइट ब्रेस्ट में DCIS (डक्टल कार्किनोमा इन सिटू) हुआ है. अब मैं एंजेलिना जोली का हाफ इंडियन वर्जन हो गई हूं. मैंने अपने डॉक्टर को कहा कि अब करदाश‍ियां को कॉम्प‍िटीशन देने का समय आ गया है. लेकिन किसी ने मुझे नहीं सुना. इसने मुझे जिंदगी की एक नई परिभाषा दी है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement