Advertisement

स्ट्रगल के समय धनिया बेच चुके हैं नवाज, बिना टिकट यात्रा पहुंचते थे घर

Nawazuddin siddiqui used to sell coriander leaves नवाज़ अक्सर फिल्मों में आने से पहले अपने संघर्ष की कहानियों को शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे दिन भर गुजारा करने के लिए उन्होंने धनिया तक बेचा है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल अपनी फिल्म ठाकरे को लेकर चर्चा में हैं. बाला साहेब ठाकरे की ज़िंदगी पर आधारित ये फिल्म कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के साथ ही रिलीज़ होने जा रही है. एक लंबे संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित करने वाले नवाज का स्ट्रगल नए एक्टर्स के लिए प्रेरणा है. वे अक्सर फिल्मों में आने से पहले अपने संघर्ष की कहानियों को शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे दिन भर गुजारा करने के लिए उन्होंने धनिया तक बेचा है.

Advertisement

नवाजुद्दीन ने बताया कि एक बार मैंने सब्जी वाले से 200 रुपये का धनिया खरीदा था. मैं ये धनिया बेचकर कुछ थोड़ा सा मुनाफा कमाना चाह रहा था. लेकिन कुछ देर बाद ही वो धनिया पीला पड़ने लगा. इस पर मैं सब्जी वाले के पास फिर गया और उसे कहा कि ये धनिया तो पीला पड़ गया इस पर सब्जी वाले ने कहा कि उस पर लगातार पानी छिड़कना पड़ता है तब जाकर धनिया पूरे दिन ताजा बना रहता है. अब मेरे पास जो धनिया रखा था वो किसी ने खरीदा नहीं और उस दौर में बेशकीमती दो सौ रुपयों से भी हाथ धो बैठा था.

इसके चलते मुझे अपने घर यात्रा करने के लिए बिना टिकट ट्रेन में सफर करना पड़ा. नवाजुद्दीन ने ये भी बताया कि बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने पर उन्हें 4000 रुपये मिले थे  लेकिन जूनियर आर्टिस्ट का कार्ड न होने के चलते उन्हें अपने आधे पैसे को-ऑर्डिनेटर को दे दिए. इसके बाद उन दो हज़ार में से 1800 रुपए उन्होंने जश्न में खर्च कर दिए और बाकी पैसों को घर जाने के लिए रिक्शा पर खर्च कर दिया था.

Advertisement

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से जबरदस्त चर्चा हासिल करने वाले नवाज़ुद्दीन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे इस समय नेटफ्लिक्स की सीरीज़ सेक्रेड गेम्स 2 के लिए शूट कर रहे हैं. इसके अलावा वे सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म फोटोग्राफ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को रितेश बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. रितेश के साथ नवाज इससे पहले बेहद चर्चित फिल्म लंचबॉक्स में काम कर चुके हैं.  खास बात ये है कि 23 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में  इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा और 7 फरवरी से 17 तक चल रहे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसका यूरोपीय प्रीमियर किया जाएगा. इसके बाद ये फिल्म 8 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement