Advertisement

टिक टॉक ने हटाया नजमा आपी का चीन पर बना वीडियो, कॉमेडियन बोलीं- जैसा देश वैसा एप

हाल ही में नजमा आपी यानी कॉमेडियन सलोनी गौड़ ने चीन पर एक फनी वीडियो बनाया था. नजमा ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर भी चुटकी ली और कोरोना पर भी उसकी टांग खीची.अब नजमा ने तो ये सब मजाक में किया था लेकिन टिक टॉक ने नजमा का ये वीडियो ही हटा दिया.

नजमा आपी (सलोनी गौड़) नजमा आपी (सलोनी गौड़)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

यूट्यूबर सलोनी गौड़, नजमा आपी के रूप में पूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. उनका हर वीडियो वायरल रहता है और हंसने पर मजबूर करता है. वैसे तो सलोनी ने कई रोल निभाए हैं, लेकिन हर कोई उन्हें नजमा आपी के रूप में जानता है.

हाल ही में नजमा आपी ने चीन पर एक फनी वीडियो बनाया था. नजमा ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर भी चुटकी ली और कोरोना पर भी उसकी टांग खीची. अब नजमा ने तो ये सब मजाक में किया था लेकिन टिक टॉक ने नजमा यानी सलोनी का ये वीडियो ही हटा दिया.

Advertisement

नजमा आपी का वीडियो हटाया गया

अब इस बात से सलोनी गौड़ खासा नाराज हो गई हैं. उन्हें टिक टॉक का यूं उनकी वीडियो हटाना रास नहीं आ रहा है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- टिक टॉक ने मेरा चीन वाला वीडियो हटा दिया है क्योंकि उस में कुछ मजाक किया गया था. जैसा देश वैसी ऐप. कुछ बोलने का फ्रीडम ही नहीं है.

नेहा कक्कड़ ने दी प्यार पर सलाह, कहा- ये तोड़ता नहीं जोड़ता है

मुंबई पुलिस की मदद को आगे आए सलमान, दान किए हैंड सैनिटाइजर

एक वीडियो के चलते ट्रोल

वैसे ये पहली बार नहीं है कि सलोनी गौड़ की वीडियो के चलते विवाद खड़ा हुआ है. कुछ समय पहले सलोनी ने नजमा आपी बन एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए कुछ मजाक किया था. लेकिन उस मजाक के चलते उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

Advertisement

अब नजमा की चीन पर बनी ये नई वीडियो भी बस वायरल हुई ही थी कि टिक टॉक ने इसे हटा दिया है. ऐसे में सलोनी गौड़ की नाराजगी स्वभाविक है. बता दें कि सलोनी ने बतौर पिंकी डोगरा वाले किरदार से अपना सफर शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्हें नजमा आपी के रूप में पहचान मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement