Advertisement

आलीशान घर में रहती हैं नीना गुप्ता, देखने को मिलता है कुछ ऐसा नजारा

अब नीना गुप्ता इस समय अपने पति विवेक मेहरा संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. अब उनकी अपने पति संग तो फोटोज वायरल रहती ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है नीना का वो घर जो ना सिर्फ दिखने में आलीशान है, बल्कि वहां से खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

फिल्म एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी फिल्मों के जरिए तो सभी को इंप्रेंस करती ही हैं, उनकी सोशल मीडिया पर पोस्ट्स भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. लॉकडाउन के बीच नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई हैं. उनकी हर पोस्ट फैन्स को पसंद आ रही है और लंबे समय तक वायरल रहती हैं.


नीना के घर से दिखा कुछ ऐसा नजारा

Advertisement

अब नीना गुप्ता इस समय अपने पति विवेक मेहरा संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. अब उनकी अपने पति संग तो फोटोज वायरल रहती ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है नीना का वो घर जो ना सिर्फ दिखने में आलीशान है, बल्कि वहां से खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है. इस समय सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता ने एक फोटो शेयर की है. फोटो में नीना के घर से बेहतरीन नजारा देखने को मिल रहा है. उस सीनरी को देख हर किसी का दिल खुश हो गया है. खुद नीना भी उस फोटो में काफी खुश नजर आ रही हैं. फोटो में नीना ने ब्लैक टॉप पहन रखा और ऊपर एक जैकेट डाल रखी है.

फैन्स नीना की तो तारीफ कर रही रहे हैं, लेकिन सभी की नजर उस नजारे पर जा रही है जो नीना के घर से देखा जा सकता है. खुद नीना उस फोटो को शेयर करते हुए लिखती हैं- शाम को मेरे घर से आसमान कुछ ऐसा दिखता है. बता दें कि ये नीना काउत्तराखंड वाला घर है. उन्होंने पहले भी अपने घर से खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

पंचायत में की कमाल की एक्टिंग

कुछ दिन पहले ही नीना गुप्ता ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. फैन्स से मिली बधाइयों पर नीना ने शुक्रिया अदा करते हुए एक स्पेशल वीडियो बनाया था. वो वीडियो सभी को पसंद आया था. वर्क फ्रंट पर नीना गुप्ता को पिछली बार वेब सीरीज पंचायत में देखा गया था. सीरीज में उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement