Advertisement

चर्चा में नीना गुप्ता का बोल्ड फैशन, बोलीं- मेरी हॉट फोटो पर आते हैं कमेंट

नेशनल अवॉर्ड व‍िनर नीना गुप्ता के करियर को 60 साल की उम्र में फिल्म बधाई हो में न‍िभाए रोल ने जीवनदान दे द‍िया है. लेकिन नीना गुप्ता अपनी शानदार अदाकारी से ज्यादा अपने बोल्ड फैशन और स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

नेशनल अवॉर्ड व‍िनर नीना गुप्ता के करियर को 60 साल की उम्र में फिल्म बधाई हो में न‍िभाए रोल ने जीवनदान दे द‍िया है. लेकिन नीना गुप्ता अपनी शानदार अदाकारी से ज्यादा अपने बोल्ड फैशन और स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं. अपने बोल्ड फैशन स्टाइल पर नीना गुप्ता का अंदाज काफी कूल है.

ह‍िंदुस्तान टाइम्स को द‍िए इंटरव्यू में नीना गुप्ता से उनके प्लंग‍िंग नेक लाइन, थाईहाई स्ल‍िट ड्रेस के बारे में सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि क्या वो इससे यंग एक्ट्रेस का रोल पाने के लिए करती हैं. तो उन्होंने कहा, मुझे इससे यंग एज के रोल तो नहीं मिले. लेकिन मैं खुश हूं कि ईश्वर ने मुझे अच्छा शरीर द‍िया है. मैं फैशन को लेकर बहुत कॉन्श‍ियस रहती हूं. मेरी हॉट तस्वीरों को कमेंट बहुत मिलते हैं.

Advertisement

नीना ने बताया कि वैसे नॉर्मल तस्वीरों पर इतने कमेंट नहीं आते हैं. लेकिन हॉट तस्वीरों पर खूब कमेंट आते हैं. मैं बहुत एंजॉय करती हूं सोशल मीड‍िया पर रहना. मुझे बहुत कम न‍िगेट‍िव कमेंट मिलते हें.

बता दें नीना गुप्ता समय के साथ काफी फैशनेबल हो चुकी हैं. उनकी साड़ी से लेकर वनपीस में सोशल मीड‍िया पर शेयर की गई तस्वीरें काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी बेटी मसाबा एक मशहूर ड‍िजाइनर है. नीना गुप्ता अपनी अदाकारी, बेबाक अदांज और ड‍िजाइन ड्रेसस के लिए काफी पसंद की जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement