Advertisement

नीना गुप्ता ने शेयर की पुरानी तस्वीर, बोलीं- मंडी के दिन, तब पतले थे...

नीना गुप्ता ने एक थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में नीना के साथ आलिया भट्ट की मां एक्ट्रेस सोनी राजदान और इला अरुण के साथ नजर आ रही हैं.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. अपने फैशन स्टाइल के साथ ही नीना ट्रैवलिंग के दौरान की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं. नीना ने एक थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में नीना के साथ आलिया भट्ट की मां एक्ट्रेस सोनी राजदान और इला अरुण के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

नीना गुप्ता के पुराने एलबम से निकली ये तस्वीर बेहर खूबसूरत है. 1983 में फिल्म मंडी के शूटिंग के दौरान ली गई इस तस्वीर को नीना गुप्ता ने शेयर कर लिखा, "तब पतले थे, सीधे थे, महत्वाकांक्षी थे, मंडी टाइम में सोनी और इला."

नीना गुप्ता की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए सोनी राजदान ने लिखा है, मेरा फेस आधा क्यों दिख रहा है. इस तस्वीर को आयुष्मान खुराना ने भी लाइक किया है.

नीना गुप्ता इन दिनों अपने फिल्मी प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. उन्हें ये जीवनदान बधाई हो फिल्म से मिला है. बता दें कि बधाई हो से पहले नीना गुप्ता ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि उन्हें आजकल काम नहीं मिल रहा है. इसके बाद इंडस्ट्री के कई बड़े प्रोजेक्ट नीना गुप्ता के हाथ लगे. बाद में नीना ने बधाई हो में अच्छा काम कर साबित किया कि वो एक शानदार एक्ट्रेस हैं. नीना को इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement