Advertisement

साड़ी पहनकर लंदन के बार में द‍िखा नीना गुप्ता का स्वैग, यूजर्स बोले- पटाखा

नेशनल अवॉर्ड व‍िनर नीना गुप्ता के कर‍ियर को फिल्म बधाई हो ने नई ज‍िंदगी दे दी है. फिल्म में नीना की शानदार अदाकारी को देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं. लेकिन नीना अपनी अदाकारी के साथ इन द‍िनों फैशन स्टेटमेंट के लिए भी चर्चा में रहती हैं.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

नेशनल अवॉर्ड व‍िनर नीना गुप्ता के कर‍ियर को फिल्म बधाई हो ने नई ज‍िंदगी दे दी है. फिल्म में नीना की शानदार अदाकारी को देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं. लेकिन नीना अपनी अदाकारी के साथ इन द‍िनों फैशन स्टेटमेंट के लिए भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नीना ने एक तस्वीर शेयर की, ज‍िसे देखकर कई यूजर्स ने कमेंट में उन्हें पटाखा ल‍िखकर तारीफ की.

Advertisement

दरअसल नीना की ये तस्वीर लंदन के एक बार की थी. तस्वीर में नीना बार में खड़ी नजर आईं. लेकिन तस्वीर की सबसे खास बात ये थी कि नीना किसी ग्लैमरस ड्रेसअप के बजाय साड़ी पहने हुए द‍िखीं. नीना की ओरेंज-पिंक साड़ी और ओपन हेयर का स्टाइल खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीर को हजारों लोगों ने लाइक किया है.

नीना गुप्ता इन द‍िनों लंदन में किसी प्रोफेशन कमिटमेंट की वजह से पहुंची हुई हैं. नीना गुप्ता ने कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर शेयर की हैं. बीते द‍िनों नीना गुप्ता से उनके प्लंग‍िंग नेक लाइन, थाईहाई स्ल‍िट ड्रेस के बारे में सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि क्या वो ये सब यंग एक्ट्रेस का रोल पाने के लिए करती हैं. तो उन्होंने कहा, मुझे इससे यंग एज के रोल तो नहीं मिले. लेकिन मैं खुश हूं कि ईश्वर ने मुझे अच्छा शरीर द‍िया है. मैं फैशन को लेकर बहुत कॉन्श‍ियस रहती हूं. मेरी हॉट तस्वीरों को कमेंट बहुत मिलते हैं.

Advertisement

नीना ने बताया कि वैसे नॉर्मल तस्वीरों पर इतने कमेंट नहीं आते हैं. लेकिन हॉट तस्वीरों पर खूब कमेंट आते हैं. मैं बहुत एंजॉय करती हूं सोशल मीड‍िया पर रहना. मुझे बहुत कम न‍िगेट‍िव कमेंट मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement